RRB ग्रुप D भर्ती 2025: रेलवे में 32,438 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, जल्द करें अप्लाई

रेलवे में ग्रुप D के 32,438 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की आखिरी तारीख पहले 22 फरवरी, 2025 थी जो अब बढ़ाकर 1 मार्च, 2025 कर दी गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। नई समय सारिणी के अनुसार अब एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद 3 मार्च, 2025 तक फीस जमा करने का मौका दिया जाएगा। इसके अलावा फॉर्म में करेक्शन के लिए 4 से 13 मार्च, 2025 तक का समय दिया जाएगा।

पद

ग्रुप डी

ग्रुप डी के प्रमुख पद

ट्रैक मेंटेनर, हेल्पर (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इंजीनियरिंग), असिस्टेंट पॉइंट्समैन, सफाई कर्मचारी व हॉस्पिटल अटेंडेंट।

कुल पद

32,483

शैक्षणिक योग्यता

मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए।

आयु सीमा

  • न्यूनतम: 18 साल
  • अधिकतम: 36 साल
  • आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
  • आयु की गणना 1 जनवरी, 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

वेतनमान

18,000 रुपए प्रतिमाह

आवेदन शुल्क

  • जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 500 रुपए
  • एससी/एससी/पीएच: 250 रुपए
  • सभी कैटेगरी की महिला उम्मीदवार: 250 रुपए
  • जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को परीक्षा के बाद 400 रुपए रिफंड किए जाएंगे।
  • अन्य सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को परीक्षा के बाद पूरे पैसे (250 रुपए) रिफंड कर दिए जाएंगे।

आवेदन की प्रक्रिया

  • ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें।
  • मांगे गए डिटेल्स दर्ज करें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

ग्रुप D भर्ती के उद्देश्य

  • रेलवे ट्रैक की मरम्मत, सफाई, स्टेशन प्रबंधन और अन्य रखरखाव कार्यों के लिए कर्मचारियों की जरूरत होती है।
  • सफाई कर्मचारी, हेल्पर और अन्य कर्मचारी रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों की सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सहायता करते हैं।
  • गार्ड, गैंगमैन, प्वाइंट्समैन आदि जैसे कर्मचारी ट्रेन संचालन में सहायक होते हैं।
  • लोको शेड, सिग्नल मरम्मत, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल मेंटेनेंस के लिए कुशल श्रमिकों की आवश्यकता होती है।
  • बेरोजगारी कम करने और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.