Punjab Teacher Recruitment 2020: पंजाब में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, कुल इतने हजार निकले पद

अगर आपके पास में प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक बनने की योग्यता है तो फिर के लिए सुनहरा मौका पंजाब सरकार (School Education Dept Punjab teacher Recruitment 2020) लेकर आई है। जी हां, पंजाब (Punjab) के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। राज्य के शिक्षा विभाग (School Education Dept, Punjab)  ने हजारों की संख्या में शिक्षकों की भर्ती (School Education Dept Punjab teacher Recruitment 2020) निकाली है। पंजाब राज्य के विद्यालयी शिक्षा विभाग (School Education Dept, Punjab) की तरफ से प्री प्राइमरी टीचर के 8,393 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस पद के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार educationrecruitmentboard.com पर जाकर 20 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे।

पंजाब के शिक्षा विभाग ने प्री प्राइमरी टीचर के 8393 पर भर्ती (School Education Dept Punjab teacher Recruitment 2020) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अगर आप योग्यता रखते हैं तो पंजाब के शिक्षा विभाग (School Education Dept, Punjab) की तरफ से निकाली गई इस भर्ती के (School Education Dept Punjab teacher Recruitment 2020) लिए आवेदन कर सकते हैं।

यहां पर आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2020 से शुरू हो रही है। आवेदन की प्रक्रिया 21 दिसंबर 2020 तक चलेगी। इस पद के लिए योग्य उम्मीदवारों को पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग की वेबसाइट educationrecruitmentboard.com पर ऑनलाइन आवेदन करन होगा। इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह है इस भर्ती (School Education Dept Punjab teacher Recruitment 2020) का आवेदन करने से पहले पंजाब स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट (School Education Dept, Punjab) की तरफ से जारी किए गए भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें।

आखिर होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता

पंजाब के शिक्षा विभाग (School Education Dept, Punjab)  की तरफ से निकाली गई भर्ती (School Education Dept Punjab teacher Recruitment 2020) के लिए आवेदकों की यह योग्यता मांगी गई है। शिक्षक बनने के लिए आवेदक को 12वीं क्लास में कम से कम 45 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही नर्सरी एजुकेशन में कम से कम एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी होना चाहिए। इस पद के लिए आवेदन करने वाली उम्मीदवार को 10वीं क्लास में पंजाबी भाषा में जरूर पास होना चाहिए।

आखिर क्या होगा शुल्क

पंजाब के शिक्षा विभाग (School Education Dept, Punjab)  की तरफ से हजारों की संख्या में शिक्षकों की निकाली गई भर्ती (School Education Dept Punjab teacher Recruitment 2020) के लिए आवेदकों को काफी रुपये करने होंगे। इस पद के लिए पंजाब सरकार की तरफ से आवेदन शुल्क के रुप में 1,000 रुपये रखा गया है। जनरल कैटेगरी और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को इतने रुपये शुल्क देना होगा।

वहीं, एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इस पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होगी। शिक्षा विभाग की वेबसाइट (School Education Dept Punjab teacher Recruitment 2020) में 1 दिसंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आवेदन का लिंक एक दिसंबर को ही एक्टिव हो जाएगा। आप इस वेबसाइट – https://educationrecruitmentboard.com/ पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.