PRSU में निकली शिक्षकों की भर्ती, 22 दिसंबर तक करें आवेदन

अगर आप प्रोफेसर एवं एसोसिएट प्रोफेसर बनने की योग्यता रखते हैं, तो आपके लिए पीआरएसयू में अच्छा मौका आया है। प्रो. राजेंद्र सिंह रज्जू भय्या विश्वविद्यालय (पीआरएसयू) में विभिन्न विषयों के 76 शिक्षकों के पदों पर भर्ती निकली है। यहां पर प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के 19-19 तथा असिस्टेंट प्रोफेसर के 38 पदों के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए लिए 22 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। भर्ती प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट http://prsuprayagraj.in/ पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।
SSC CGL 2019-20: ग्रुप B और C में निकले विभिन्न पद, 25 नवंबर तक करें अप्लाई
जून 2016 में स्थापित इस विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए, इससे पहले भी दो बार विज्ञापन निकाले जा चुके हैं। पहला विज्ञापन विश्वविद्यालय की तरफ से अक्तूबर 2017 में जारी किया गया था, इसके बाद भी चयन नहीं किया जा सकता है। इस भर्ती को लेकर एक बार फिर से 2018 में विज्ञापन जारी किया गया था। कॉमर्स के लिए इंटरव्यू भी हुआ था लेकिन रोस्टर को लेकर सवाल उठने के बाद एचआरडी मंत्रालय और यूजीसी से यहां की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। इसकी वजह से चयन नहीं हो सका था। अब विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भर्ती के लिए तीसरी बार विज्ञापन जारी किया गया है।
बिहार में फार्मासिस्ट के निकले 1311 पद, इतने हजार मिलेगा वेतन
इन विषयों में नियुक्त होंगे प्रोफेसर
प्रो. राजेंद्र सिंह रज्जू भय्या विश्वविद्यालय में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए गरीब सवर्ण यानी ईडब्ल्यूएस के लिए एक-एक पद आरक्षित हैं। जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर के तीन पद ईडब्ल्यूएस के आरक्षित किए गए हैं। विश्वविद्यालय की तरफ से अंग्रेजी, उर्दू, प्राचीन इतिहास एवं पुरातत्व, मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास, भूगोल, लिंगानुपात अध्ययन, दर्शनशास्त्र, रक्षा अध्ययन, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासक, व्यहारिक अर्थशास्त्र, शारीरिक क्रिया विज्ञान एवं व्यवहार अध्ययन, समाजशास्त्र, मानव विज्ञान, समाज कार्य, हिन्दी, संस्कृत, वाणिज्य, मैनेजमेंट स्टडीज में शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
UPTET 2019: 1 नवंबर से आप कर सकेंगे आवेदन, जानिए किस दिन होगी परीक्षा
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
