बेरोजगारों के लिए मोदी सरकार लाई खास योजना, इन लोगों को मिलेगा लाभ

अगर आपके पास नौकरी नहीं है और आप अच्छी सी जॉब की तलाश में हैं, तो आपके के लिए अच्छी खबर है। मोदी सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए इस साल खास योजना तैयार की है। जी हां, बेरोजगारों को रोजगार देने के उद्देश्य से खास योजना तैयार की है। इसके तहत बेरोजगारों को ट्रेनिंग दी जा रही है, जिससे की वह नौकरी के लिए तैयार हो सकें।
युवाओं के लिए खास योजना
मोदी सरकार बेरोजगार को रोजगार देने के उद्देश्य से ट्रेनिंग कार्यक्रम चला रही है। इसमें आवेदन करने वाले लोगों से कोई फीस नहीं ली जा रही है। यह कार्यक्रम मिनिस्ट्री ऑफ एमएनआरई और एनआईएसई की ओर से चलाया जा रहा है। इसके योजना को सोलर वॉटर पम्पिंग वरुण मित्र कहा जा रहा है। इसके तहत 120 घंटे स्पेशल रूप से ट्रेनिंग दी जाती है। सरकार की तरफ से जारी किए गए अंतरिम बजट में खास व्यवस्था की गई।
यह भी पढ़ें: 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए बीएसएफ में नौकरी का सुनहरा मौका
ये दी जा रही ट्रेनिंग
वरुण मित्र बनाने के लिए ट्रेनिंग देने का उद्देश्य है कि वह कई तरह से सोलर सिस्टम के बारे में लोगों को ट्रेन करेंगे। इसमें रिन्यूएबल एनर्जी, सोलर रिसोर्स असेसमेंट और सोलर फोटोवोल्टिक, साइट फिजिब्लिटी, वॉटर टेबल, सोलर वॉटर पम्पिंग कंपोनेंट के प्रकार, डीटी कंवर्टर, इंवर्टर बैटरी, पंप मोटर आदि की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके अलावा इसमें पीवी वॉटर पम्पिंग सिस्टम के लिए सेफ्टी प्रैक्टिस, ऑपरेशन ऐंड मेंटनेंस और कमीशनिंग की जानकारी दी जा रही है। सरकार की तरफ से दी जा रही इस स्पेशल ट्रेनिंग कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। यही नहीं हॉस्टल में रहने के लिए 600 रुपये प्रति दिन के हिसाब से दिए जा रहे हैं।
ऐसी ही अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें यहां
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
