भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में ग्रेजुएट अप्रेंटिस, टेक्नीशियनअप्रेंटिस एवं बीकॉम अप्रेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन बिना लिखित परीक्षा दिए,वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी, 2025 तक चलेगी।
पद
अप्रेंटिस
नंबर ऑफ पोस्ट
83
वैकेंसी डिटेल्स
ग्रेजुएट अप्रेंटिस: 63 पद
टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस: 10 पद
बीकॉम अप्रेंटिस: 10 पद
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
बीकॉम, बीई, बीटेक की डिग्री।
एज लिमिट
18 – 25 साल
सिलेक्शन प्रोसेस
इंटरव्यू बेसिस पर
फीस
नि:शुल्क
स्पाइपेंड
ग्रेजुएट अप्रेंटिस: 17,500 रुपए प्रतिमाह
टेक्निकल (डिप्लोमा) अप्रेंटिस, बीकॉम अप्रेंटिस: 12,500 रुपए प्रतिमाह
आईटीआई अप्रेंटिस: 8,050 रुपए प्रतिमाह
इंटरव्यू शेड्यूल
बीईएल की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 20, 21 और 22 जनवरी, 2025 को किया जाएगा। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को सुबह 9:30 बजे तक हर हाल में केंद्र पर उपस्थित होना होगा।
बीई/ बीटेक (ECE/EEE/CSE): 20 जनवरी, 2025
बीई/ बीटेक (MECH/CIVIL): 21 जनवरी, 2025
डिप्लोमा (ECE,MECH,EEE,CSE & CIVIL), बीकॉम, आईटीआई अप्रेंटिसशिप (FITTER,ELECTRONIC MECHANIC & ELECTRICIAN): 22 जनवरी, 2025