नेशनल रूरल रीक्रिएशन मिशन सोसाइटी (NRRMS) ने यूपी में निकाली बंपर भर्ती, 20 फरवरी तक करें अप्लाई

राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी (NRRMS) ने उत्तर प्रदेश में 11,335 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इन पदों में कंप्यूटर असिस्टेंट, कोऑर्डिनेट, फैसिलिटेटर, मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) आदि शामिल है। अगर आपने अभी तक इसमें अप्लाई नहीं किया है, तो जल्द अप्लाई कर दें। आवेदन की आखिरी तारीख 20 फरवरी, 2025 है। उम्मीदवार राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी (NRRMS) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

पद का नाम

कंप्यूटर असिस्टेंट, कोऑर्डिनेटर व फैसिलिटेटर सहित अन्य

कुल पद

11,335

पद विवरण

पद का नामरिक्तियां
कंप्यूटर असिस्टेंट2,378
कोऑर्डिनेटर2,986
ब्लॉक फील्ड कोऑर्डिनेटर761
एमटीएस706
ब्लॉक डेटा मैनेजर236
कम्युनिकेशन ऑफिसर678
टेक्निकल असिस्टेंट75
अकाउंट्स ऑफिसर59
डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर66
फैसिलिटेटर्स3,390

शैक्षणिक योग्यता

कंप्यूटर असिस्टेंट

12वीं पास + 6 महीने का कंप्यूटर डिप्लोमा

कोऑर्डिनेटर

12वीं पास

ब्लॉक फील्ड कोऑर्डिनेटर

ग्रेजुएट या 12वीं पास + 2 साल का अनुभव

एमटीएस

ग्रेजुएट या 12वीं पास + 2 साल का अनुभव

ब्लॉक डेटा मैनेजर

ग्रेजुएट + एमएस ऑफिस का ज्ञान + 1 साल का अनुभव

कम्युनिकेशन ऑफिसर

ग्रेजुएट 2 साल का अनुभव

टेक्निकल असिस्टेंट

ग्रेजुएट + 6 महीने का डीसीए + 1 साल का अनुभव

अकाउंट्स ऑफिसर

पोस्ट ग्रेजुएट + 2 साल का अनुभव

डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर

पोस्ट ग्रेजुएट + 3 साल का अनुभव

फैसिलिटेटर्स

12वीं पास + कंप्यूटर कोर्स + 1 साल का अनुभव

आयु सीमा

  • डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर: 23-43 वर्ष
  • अकाउंट्स ऑफिसर: 22-43 वर्ष
  • टेक्निकल असिस्टेंट: 21-40 वर्ष
  • ब्लॉक डेटा मैनेजर, कम्युनिकेशन ऑफिसर: 21-40 वर्ष
  • ब्लॉक फील्ड कोऑर्डिनेटर, एमटीएस, कंप्यूटर असिस्टेंट, कोऑर्डिनेटर, फैसिलिटेटर्स: 18-38 वर्ष

आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी/एमओबीसी: 350 रुपए

बीपीएल/एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस: 250 रुपए

वेतनमान

पद के अनुसार 20,660 रुपए से 33,560 रुपए प्रतिमाह

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा और कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट के माध्यम से चयन होगा। केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही इन परीक्षाओं के लिए बुलाया जाएगा।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

ऑनलाइन फॉर्म भरते हुए उम्मीदवारों को पासपोर्ट फोटो का इमेज साइज 250 KB तक रखना होगा। वहीं सिग्नेचर 150 KB और मार्कशीट व एक्सपीरियंस लेटर 1.0 MB तक का अपलोड कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण सूचना

हाल ही में, कुछ स्त्रोतों ने इस भर्ती की प्रामाणिकता पर प्रश्नचिह्न किया था। अत: आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट nrrmsvacancy.in पर जाकर सत्यापित करें और सुनिश्चित करें कि वे किसी धोखाधड़ी का शिकार न हों।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.