छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सिविल जज (जूनियर डिवीजन) भर्ती परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके मुताबिक कुल 57 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 दिसंबर, 2024 से शुरू हो रही है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2025 तक रहेगी। उम्मीदवार psc.cg.gov.inऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 25 जनवरी, 2025 से फॉर्म में करेक्शन का प्रोसेस शुरू होगा, जो कि 27 जनवरी, 2025 तक जारी रहेगा। आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए आखिरी तारीख बीतने के बाद उम्मीदवारों को दोबारा मौका देते वक्त फीस का भुगतान करना होगा। इसके लिए 500 रुपए फीस देनी होगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएट होना चाहिए।
एज लिमिट:
उम्मीदवारों को 1 जनवरी, 2025 तक 21 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए।आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम एज लिमिट में छूट दी जाएगी।
फीस:
छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों को फीस के भुगतान से छूट दी गई है।राज्य के बाहर के उम्मीदवारों को 400 रुपए फीस का भुगतान करना होगा।
सिलेक्शन प्रोसेस:
1.प्रीलिम्सएग्जाम
2. मेन्स एग्जाम
3. इंटरव्यू
सैलेरी:
77,840-1,36,520 रुपए प्रतिमाह
एग्जाम पैटर्न:
1.मोडऑफएग्जामिनेशन: ऑनलाइन
2. टोटल प्रश्नों की संख्या: 100
3. अधिकतम अंक: 100
4. एग्जाम ड्यूरेशन: 2 घंटे
ऐसे करें आवेदन:
1.ऑफिशियलवेबसाइटpsc.cg.gov.in पर जाएं।
2. मेन पेज पर ‘भर्ती’ टैब चुनें।
3. ड्रॉप-डाउन मेनू से ‘छत्तीसगढ़ न्यायपालिका भर्ती’ विकल्प पर क्लिक करें।
4. सभी डिटेल्स दर्ज करें।
5. मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस भरें।
6. फॉर्म सब्मिट करें।
7. इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।