यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का जारी हुआ नोटिस, 15 फरवरी से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन; ये रही अन्य डिटेल

यदि आप उत्तर प्रदेश में बीएड की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी, यूपी बीएड जेईई 2025 की आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी, 2025 से शुरू करने जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार bujhansi.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2025 है।

परीक्षा में शामिल होने की योजना बना रहे छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे अपने दस्तावेज पहले से तैयार रखें, जिससे आवेदन प्रक्रिया के दौरान किसी तरह की पहेशानी न हो।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

आवेदन फॉर्म में जो फोटो अपलोड की जानी है, उसका साइज केवल 50 केबी और 100 डीपीआई के फाइल आकार के साथ जेपीजी फॉर्मेट में होना चाहिए।

सिग्नेचर का साइज केवल 50 केबी, जीपीजी फॉर्मेट में होना चाहिए।

दाएं और बाएं उंगलियों के निशान का साइज 50 केबी का होना चाहिए।

डेट ऑफ बर्थ के लिए कक्षा 10वीं का सर्टिफिकेट

आय व जाति प्रमाणपत्र

आधार कार्ड, या सरकार के ओर से जारी अन्य आइडेंटिटी कार्ड

आवेदन शुल्क

जनरल कैटेगरी: 14,00 रुपये, लेट फीस: 2,000 रुपये

यूपी के एससी, एसटी कैटेगरी उम्मीदवार: 700 रुपये, लेट फीस: 1,000 रुपये

अन्य राज्यों के एससी, एसटी कैटेगरी उम्मीदवार: 1400 रुपये, लेट फीस: 2,000 रुपये

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

1. सबसे पहले बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइटbujhansi.ac.in पर जाएं।

2. होम पेज पर उपलब्ध यूपी बीएड जेईई 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। नया पेज खुलने पर उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण कराना होगा।

3. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद अकाउंट में लॉग इन करें।

4. आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें।

5. सबमिट बटन पर क्लिक करें और फॉर्म डाउनलोड करें।

यूनिवर्सिटी ने अभी केवल आवेदन प्रक्रिया की तिथियों की घोषणा की है, जबकि परीक्षा तिथि और अन्य जानकारी जल्द ही अपडेट किए जाने की संभावना है। ऐसे में, उम्मीदवारों को नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.