NEET: यूजी और पीजी के दाखिले में ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को मिलेगा आरक्षण

चिकित्सा विश्वविद्यालयों में आरक्षण के लिए पिछले काफी समय परेशान चल रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। नीट यूजी और पीजी दाखिले के लिए आरक्षण की व्यवस्था को इस साल से लागू कर दिया गया है। इसी शैक्षणिक वर्ष से नीट यूजी और पीजी के लिए आरक्षण लागू हो जाएगी। सरकार ने स्नातक और स्नातकोत्तर चिकित्सा और दंत चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए अखिल भारतीय कोटा सीटों के लिए ओबीसी और ईडब्ल्यूएस आरक्षण को मंजूरी दे दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यूजी और पीजी मेडिकल दाखिले के लिए अखिल भारतीय कोटा योजना में ओबीसी के लिए 27 फीसदी आरक्षण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 फीसदी आरक्षण देने का निर्णय लिया गया है। यही नहीं, अब अखिल भारतीय कोटा के तहत इस आरक्षण से लगभग 5,500 छात्रों को लाभ होने की संभावना है। इसके लिए सभी को मेडिकल और डेंटल कोर्स इस आरक्षण के दायरे में लाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत इनको मिलेगा लाभ, जानिए योजना की पूरी डिटेल्स
बता दें, चिकित्सा के क्षेत्र में दाखिले के लिए होने वाली नीट की परीक्षा में यूजी और पीजी में आरक्षण का मुद्दा काफी लंबे वक्त से लंबित था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 जुलाई को संबंधित केंद्रीय मंत्रियों को इस समस्या का समाधान निकालने का निर्देश दिया था। अब नीट यूजी और पीजी दाखिले में आरक्षण लागू करने के निर्देश भी दिए गए हैं। अब सरकार के इस फैसले से हर साल एमबीबीएस में लगभग 1500 ओबीसी छात्रों और स्नातकोत्तर में 2500 ओबीसी छात्रों व एमबीबीएस में लगभग 550 ईडब्ल्यूएस छात्रों एवं स्नातकोत्तर में लगभग 1000 ईडब्ल्यूएस छात्रों को इसका फायदा होगा।
कोरोना में माता-पिता खोने वाले बच्चों की 'अभिभावक' बनी सरकार
इस संबंध में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का कहना है कि इस फैसले से देश के करीब 5,550 विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। सरकार पूरी तरह से पिछड़े वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की तरफ से साल 2019 में एक संवैधानिक संशोधन भी किया गया था, जिसमें ईडब्लूएस वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण दिया गया था। अब इसके बाद नीट में सुधार किया गया है। सुधारों के एक हिस्से के रूप में पिछले 2 वर्षों में मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में भी सीटों में वृद्धि की गई थी। बता दें, इस समय ओबीसी आरक्षण का मुद्दा बहुत ही तेजी के साथ में बढ़ रहा था, ऐसे में सरकार की तरफ से आखिरकार आरक्षण की इस नई प्रणाली को लागू कर दिया गया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
