नीट 2024 का जून में आ सकता है रिज़ल्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दो दिन पहले नीट परीक्षा का आंसर-की जारी किया था, जिसपर आपत्ति दर्ज करने की आज अंतिम तारीख है। इसके बाद एनटीए द्वारा नीट रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। उम्मीद है कि एनटीए जून में नीट यूजी यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG 2024) का रिजल्ट घोषित करेगा। खबरों की मानें तो नीट परीक्षा का रिजल्ट 15 जून से पहले-पहले जारी कर दिया जाएगा। नीट रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार उसे आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET पर देख सकेंगे। हालांकि एनटीए ने नीट यूजी रिजल्ट 2024 डेट की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। 

एनटीए नीट यूजी पर दर्ज सभी आपत्तियों की जांच के बाद प्रोविजनल आंसर-की की समीक्षा करेगा। अगर आपत्तियां सही पाई गईं तो आंसर-की संशोधित किया जाएगा। अब इसी संशोधित आंसर-की के आधार फाइनल आंसर-की और नीट परीक्षा के नतीजे 2024 घोषित किए जाएंगे। नीट परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। 

नीट यूजी 2024 रिजल्ट कैसे चेक करें |How to Check NEET Result 2024 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET पर जाएं।
  • होमपेज पर लेटेस्ट अपडेट सेक्शन में “NEET UG 2024” रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अब उम्मीदवार अपना लॉगिन क्रेडेंशियल यानी एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • ऐसे करने के साथ ही नीट स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। 
  • अब नीट यूजी 2024 रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल लें।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.