अगर आपने स्कूल या फिर कॉलेज में पढ़ाई के दौरान एनसीसी किया है, तो फिर आपके लिए बहुत ही फायदे की खबर आ रही है। केंद्र अब एनसीसी प्रमाणपत्रधारकों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में उप-निरीक्षकों और कांस्टेबल की सीधी भर्ती और परीक्षाओं में बोनस अंक देने जा रही है। जी हां, एनसीसी करने वाले कैडेट्स को अब विशेष छूट देने की तैयारी केंद्र सरकार करने जा रही है। विशेष अंकों के बारे में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जानकारी दी है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय नेअब सभी राज्य सरकारों को भी पुलिस बलों की भर्ती में एनसीसी प्रमाणपत्रधारकों को वरीयता देने के लिए कहा है। एनसीसी कैडेट्स को विशेष योग्यता के अंदर छूट देने के लिए कहा गया है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्णय लिए जाने के बाद विशेष निर्देश जारी किया गया है। गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी बढ़ाने के लिए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच को आगे बढ़ाने के लिए अब गृह मंत्री ने विशेष बोनस अंक देने का निर्णय लिया है।
गृह मंत्री ने सशस्त्र पुलिस बलों के लिए सीधी प्रवेश परीक्षाओं में एनसीसी प्रमाणपत्र धारकों को बोनस अंक दिए जाने के बारे में कहा है। यही नहीं, जारी बयान में कहा गया है कि एनसीसी ‘सी’प्रमाणपत्र धारकों को कुल संख्या का अतिरिक्त पांच फीसदी अंक अलग से दिए जाएंगे। यही नहीं,‘बी’ और ‘ए’प्रमाणपत्र धारकों के लिए भी बोनस की व्यवस्था की गई है। इन्हें क्रमशः 3 फीसदी और 2 फीसदी अंक मिलेंगे। अब गृह मंत्राल ने सभी राज्य सरकारों से अपने संबंधित पुलिस बलों के लिए सीधी भर्ती परीक्षा में समान प्रावधान करने का आग्रह करेगी। जिससे की एनसीसी प्रमाणपत्रधारकों को उनके साथ जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंचों से राष्ट्र के प्रति अनुशासन, दृढ़ संकल्प और निष्ठा की भावना को मजबूत करने के लिए एनसीसी को एक बहुत मजबूत मंच मानते है। उनका मानना है कि एनसीसी के सीधे जुड़ने से भारत की तरक्की होगी और विकास को भी मजबूती मिलेगी।