NALCO Recruitment 2022: जानें चयन प्रक्रिया और सैलरी से जुड़ी सारी जानकारी

NALCO Recruitment 2022: नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) में नौकरी करना चाहते हैं तो ये मौका आपके लिए ही है। नालको ने डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पद पर भर्ती निकाली हैं। यहां कुल 39 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। इन भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 नवंबर से शुरू चुकी है। अगर आप इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता के मानकों को पूरा करने योग्य हैं तो जल्द ही फॉर्म भर दें। 

आवयश्क योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री या पीजी डिप्लोमा होना चाहिए। भर्तियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तय की गई है। आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।

आखिरी तारीख

इनके वैकेंसीज के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 दिसंबर 2022 है। आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं। इसके लिए आपको नालको की ऑफिशियल वेबसाइट nalcoindia.comपर जाना होगा। अगर आप सलेक्ट हो जाते हैं तो आपको देशभर में कहीं भी नियुक्ति मिल सकती है।

आवेदन शुल्क

आपको जानकर खुशी होगी कि नालको की इन भर्तियों के लिए अप्लाई करने पर आपको कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

सैलरी

डिप्टी मैनेजर पद पर सेलेक्ट होने पर आपको हर महीने 70 हजार रुपये सैलरी मिलेगी। असिस्टेंट जनरल मैनेजर पद पर चयनित होने पर आपको हर महीने 2,60,000 रुपये तक सैलरी मिल सकती है।

इस तरह होगा सलेक्शन

इन वैकेंसी के लिए आपको किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी है। आपका चयन ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा। बाकी किसी भी विषय में डिटेल में जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.