
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती 2025 के लिए 28 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की थी। इस भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाकर 20 फरवरी तय कर दी गई है। इस भर्ती अभियान के तहत माध्यमिक शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक और जनजातीय विभाग के तहत माध्यमिक शिक्षक (विषय) और प्राथमिक शिक्षक के कुल 10,758 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पद
प्राथमिक शिक्षक सहित अन्य
पदों की संख्या
10,758
शैक्षणिक योग्यता
माध्यमिक शिक्षक
सब्जेक्ट टीचर: संबंधित विषय में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री, दो वर्षीय बैचलर एजुकेशन।
स्पोर्ट्स टीचर: फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री या समकक्ष। इसमें एमपी खेल पात्रता परीक्षा 2023 में पास हुए युवा भी आवेदन कर सकेंगे।
म्यूजिक टीचर (गायन एवं वादन): म्यूजिक में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। इसके लिए माध्यमिक शिक्षक संगीत गायन वादन पात्रता परीक्षा 2023 में पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।
प्राथमिक शिक्षक
स्पोर्ट्स टीचर: फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री।
म्यूजिक टीचर (गायन एवं वाद्य): म्यूजिक में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
डांस टीचर: डांस में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
आयु सीमा
न्यूनतम: 18 वर्ष
अधिकतम: 40 वर्ष
सभी महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित: 500 रुपए
एमपी के मूल निवासी एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/दिव्यांगजन: 250 रुपए
वेतन
25,300 से 32,800 रुपए प्रतिमाह
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा के आधार पर।
20 मार्च से शुरू होगी परीक्षा
इन पदों के लिए परीक्षा 20 मार्च, 2025 से शुरू होगी। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। शिक्षक भर्ती परीक्षा राज्य के 13 शहरों में होगी। इसमें बालाघाट, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सीधी और उज्जैन शामिल हैं।
ऐसे करें आवेदन
1. MPESB की वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
2. इस वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करें।
3. मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
4. जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे फोटो, सिग्नेचर और योग्यता प्रमाण पत्र अपलोड करें।
5. फॉर्म भरने के बाद फीस का भुगतान करें।
6. फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।