
बाज़ार पर दीपोत्सव का रंग छाने लगा है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दूकानदारों ने धनतेरस पर आफ़र की बौछार शुरू कर दी है। इलेक्ट्रानिक उपकरण हो या फिर वाहन अथवा रेडीमेड कपड़े सभी पर छूट और गिफ्ट के आफ़र दिये जा रहे हैं। आफ़र का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों ने अभी से बुकिंग भी शुरू करा दी है ये अलग बात है कि वो अपना सामान धनतेरस को ही उठाएगे।
आफ़र की बौछार सबसे अधिक इलेक्ट्रानिक उपकरण व वाहन बाज़ार में है। धनतेरस के तीन दिन शेष रह गए है। त्योहार पर अच्छी बिक्री की की उम्मीद से कारोबारियों ने इस बार आधुनिकता को ध्यान में रखते हुए रिमोट से चलने वाले उपकरणों की रेंज बढ़ाई है।
त्योहार के नजदीक आते ही लोग घर में कराने लगे रंग रोगन
दीपावली पर्व की तिथि ज्यो ज्यों नजदीक आ रही है त्यौ त्यों अब लोग तैयारियां को अंतिम रूप दे रहे हैं। घर की मरमत और रंग रोगन का काम कईयों ने पूरा कर लिया है तो कई जगहों पर अब भी रंगाई पुताई का कार्य अंतिम दौर में चल रहा है। जिन क्षेत्रों में काम काज हो गया वहां के मौहल्लों में रंग बिरंगे घरों की दीवारें चमक उठी है। इन दिनों गृहणियों को जरा भी समय नहीं है, महिलाएं अपने बच्चों आदि के साथ घर की साफ सफाई कर घर के हर एक कोने को चमका रही है। किसी घर में राजमिस्त्री और सहायक काम करते नजर आ रहे है तो कही पर घर परिवार के सदस्य स्वयं ही घर की साफ-सफाई और रंगाई पुताई में जुटे हुए हैँ। धनतेरस से पहले पहले घर की साफ-सफाई का काम पूर्ण करने की जुगत में लोग पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व मनाने को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं।