उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षकों की चल रही भर्ती (69000 Assistant Teachers) में टॉपरों (Toppers) ने इतिहास रच दिया है। इस शिक्षक भर्ती में एक दो नहीं बल्कि दर्जनों अभ्यर्थियों ने टॉप (Top) किया है। सबसे मजे की बात है कि इस परीक्षा में टॉप करने वाले अभ्यर्थियों को राष्ट्रपति तक का नाम नहीं मालूम है। यही नहीं, इस परीक्षा (69000 Assistant Teachers) में टॉप करने वाले अभ्यर्थियों ने किस कोचिंग से पढ़ाई की इसकी बढ़ाई लेने के कोई भी संस्थान सामने नहीं आया है। इन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में टॉप करने के लिए कितने घंटे तक पढ़ाई की है, इसके बारे में किसी भी टॉपर (Toppers) का इंटरव्यू भी सामने नहीं आया है।
अब जब पुलिस ने इस मामले में जांच की, तो सबसे राज सामने आने लगे हैं। परीक्षा (69000 Assistant Teachers) में हुई धांधली को लेकर घिरी सरकार ने अब इस मामले की जांच यूपी एसटीएफ (Special Task Force) को सौंप दी है, लेकिन विपक्ष हजारों अभ्यर्थियों के भविष्य को देखते हुए इस मामले की बेहतर से बेहतर जांच कराने के लिए कहा रहा है। कांग्रेस (Congress) और बीएसपी (BSP) इस भर्ती परीक्षा की जांच सीबीआई (CBI) से, तो वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने इस परीक्षा (69000 Assistant Teachers) में हुई धांधली की जांच हाईकोर्ट के जज के नेतृत्व में कमेटी गठित करके जांच कराने की मांग की है।
यूपी के टॉपर में यह अभ्यर्थी शामिल
यूपी में 69 हजार शिक्षकों की निकली भर्ती (69000 Assistant Teachers) में परीक्षा में टॉपरों ने अधिकतम 143 अंक पाए है। इस परीक्षा में गिरिशा पटेल (रोल नंबर 35357939346), विनोद कुमार ( रोल नंबर 35350703451) और शैलेंद्र प्रताप सिंह ( रोल नंबर 29310702930) ने 143 नंबर पाए हैं। कमल पटेल (रोल नंबर 35357638006), धर्मेद्र पटेल ( रोल नंबर 35356632605), अजय पटेल (रोल नंबर 35352713809), किरण पटेल (रोल नंबर 35352010253), अभिषेक कुमार चंदेल, राम प्रताप मौर्य ( रोल नंबर 5959221078) और लक्ष्मी यादव (रोल नंबर 35352211340) ने सुपर टेट (Super TET) की परीक्षा में 142 अंक अर्जित किए हैं।
इस परीक्षा में आशा पटेल (रोल नंबर 35357738538), चंद्रशेखर पटेल (रोल नंबर 35358743574), दिनेश कुमार ( रोल नंबर 16205230176) और संध्या (रोल नंबर 35356129877) ने 141 अंक अर्जित किए हैं। इसके अलावा गोपी कृष्ण मिश्रा (रोल नंबर 35353718475), प्रताप सिंह (रोल नंबर 35358039983), शिल्पी पटेल (रोल नंबर 16180301570), राजू पटेल (रोल नंबर 35354320632) ने 140 अंक अर्जित किए हैं। इसके अलावा बहुत से ऐसे अभ्यर्थी है, जिन्होंने इस परीक्षा में 140 से ऊपर अंक अर्जित किए हैं। इस परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा अंक पाने वालों में वह अभ्यर्थी शामिल है, जिनकी उम्र 35 के पार है या फिर जिन्होंने 40 के पार है, जिन्होंने परीक्षा में बेहतर अंक उम्र के इस पड़ाव पर इतने अंक अर्जित किए हैं।
130 से ऊपर अंक पाने वाले अभ्यर्थियों की लम्बी लिस्ट
सुपर टेट (Super TET) की परीक्षा (69000 Assistant Teachers) में 130 से ऊपर अंक पाने वालों की लिस्ट बहुत ही लम्बी है। इस परीक्षा में फूलकली पटेल (रोल नंबर 35352412209) ने 137 अंक अर्जित किए हैं। सिर्फ फूलकली ने ही नहीं बल्कि ऐसे सैकड़ों अभ्यर्थी है, जिन्होंने इस परीक्षा (69000 Assistant Teachers) में बेहतर अंक अर्जित किए हैं। इन लोगों के नाम भी टॉप लिस्ट में है। मेरिट लिस्ट में इन लोगों को अपना गृह जिला मिला है। इन लोगों के अधिक से अधिक अंक अर्जित करने पर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन अब जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि लोगों ने इतने अंक अपनी मेहनत से प्राप्त किए हैं या फिर गलत तरीके से और नकलमाफियाओं की साठगांठ से यह मुकाम हासिल किया है।
प्रयागराज (Prayagraj) के सेंटरों से निकले यूपी टॉपर
इस परीक्षा में सबसे ज्यादा संदेह के घेरे में प्रयागराज (Prayagraj) के परीक्षा सेंटर है। शिक्षक भर्ती (69000 Assistant Teachers) के आए रिजल्ट में अधिकतर टॉपर प्रयागराज (Prayagraj) के ही है। अधिकतर टॉपर यूपी के प्रयागराज (Prayagraj) के सेंटर पर परीक्षा देने वाले हैं। यहां के सेटरों से अधिक से अधिक अंक अर्जित करने की वजह से लोगों का संदेह भी प्रयागराज (Prayagraj) के सेंटरों पर ही बढ़ गया है। यूपी पुलिस ने अपनी जांच में भी प्रयागराज (Prayagraj) के कुछ सेंटरों को लेकर आपत्ति जताई है।
पुलिस की जांच रिपोर्ट के आधार पर यूपी सरकार ने सेंटरों को डिबार भी कर दिया है और अब सेंटर प्रबंधक और कर्मचारियों पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है। बता दें शिक्षक भर्ती (69000 Assistant Teachers) के दौरान विभिन्न शहरों में परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें प्रयागराज (Prayagraj) का भी सेंटर बनाया गया था। प्रयागराज (Prayagraj) के सेंटरों पर इस जिले के अलावा जौनपुर सहित अन्य जिलों का सेंटर पड़ा था।
प्रयागराज की कोचिंगों से भी रहे टॉपर
इस परीक्षा (69000 Assistant Teachers) में पास छात्रों को लेकर वैसे अभी तक किसी भी कोचिंग ने टॉपरों की घोषणा नहीं की है, लेकिन प्रयागराज (Prayagraj) के कुछ कोचिंग सेटरों पर भी संदेह गहरा होता जा रहा है। एसटीएफ (Special Task Force) प्रयागराज (Prayagraj) के कोचिंग सेंटरों के संचालकों से पूछताछ भी कर सकती है। यहां के कोचिंग संस्थान में कई ऐसे संस्थान शामिल है, जिसने इस परीक्षा में कीर्तिमान रच दिया। यहां पर एक कोचिंग संस्थान ने ऑनलाइन कोर्स के जरिए लोगों को पढ़ाई भी कराई थी। यही नहीं, उसने जिन प्रश्नों की तैयारी ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से कराई थी, उसमें से अधिकतर सवाल सुपर टेट की परीक्षा में आए थे। इस कोचिंग संस्थान ने यूपी टीईटी (UPTET) 2018 की परीक्षा में भी अपना झंडा बुलंद किया था। टीईटी (TET) की उपलब्धि के बाद उसका प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब बढ़ा और महज एक से डेढ़ महीने के अंदर ही उसने अभ्यर्थियों को इतनी बेहतर तैयारी कराई कि उस संस्थान के छात्रों ने कमाल कर दिया। यहां के अधिकतर अभ्यर्थियों ने 120 से ऊपर अंक अर्जित किए हैं। परीक्षा में धांधली में कहीं उस कोचिंग सेंटर का भी नाम न आ जाए, इसीलिए अभी तक उस संस्थान ने अभी तक अपना प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया (Social Media) पर नहीं किया है। संस्थान ने भले ही अपना प्रचार-प्रसार नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर यहां हुई धांधली की खबरें खूब वायरल हो रही है। संस्थान के प्रबंधक के लाइव कार्यक्रम में यहां के अभ्यर्थियों ने स्वयं बताया है कि हमने परीक्षा में इतने अंक अर्जित किए हैं।