ओडिशा में 933 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, सैलरी 35 हजार से ज्यादा

ओडिशा पुलिस भर्ती बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर, स्टेशन ऑफिसर और असिस्टेंट जेलर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज यानी 10 फरवरी, 2025 है। उम्मीदवार ओडिशा पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइटodishapolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पद

सब इंस्पेक्टर सहित अन्य

नंबर ऑफ पोस्ट

9

जरूरी शर्तें

उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए

ओड़िया बोलने, पढ़ने व लिखने में सक्षम होना चाहिए।

ओड़िया विषय के साथ एमई स्कूल या उच्च परीक्षा पास या गैर-भाषा विषयों में ओड़िया माध्यम के साथ एचएससी या समकक्ष परीक्षा पास या माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) ओडिशा द्वारा आयोजित एमई स्कूल मानक में ओड़िया में लिखित परीक्षा पास होना चाहिए।

विकलांग व्यक्ति इन पदों के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं है।

महिलाएं व ट्रांसजेंडर उम्मीदवार सिर्फ सब-इंस्पेक्टर और असिस्टेंट जेलर पदों के लिए ही आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस, सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (आर्म्ड), असिस्टेंट जेलर: बैचलर डिग्री

स्टेशन ऑफिसर (फायर सर्विस): साइंस या इंजीनियरिंग ग्रेजुएट

एज लिमिट

उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी, 2024 को न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए।

एससी, एसटी, एसईबीसी और महिला उम्मीदवारों के लिए ऊपरी उम्र सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी।

भूतपूर्व सैनिकों को सेवा की पूरी अवधि में छूट दी जाएगी।

ऐसी स्थिति में जहां कोई उम्मीदवार एक से अधिक कैटेगरी के तहत उम्र में छूट के लिए पात्र है, तो वह कैटगरी लागू होगी जो उसे अधिक लाभ पहुंचाती है।

सिलेक्शन प्रोसेस

ओएमआर बेस्ड एग्जाम

पीएसटी

पीईटी

फीस

नि:शुल्क

सैलरी

35,400 रुपए प्रतिमाह

ऐसे करें आवेदन

1. ऑफिशियल वेबसाइट odishapolice.gov.inपर जाएं।

2. सब-इंस्पेक्टर (SI) और अन्य पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।

3. सभी डिटेल्स दर्ज करें।

4. जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

5. फीस का भुगतान करके फॉर्म जमा करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.