
इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए 7 जनवरी से आवेदन शुरू हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख पहले 27 जनवरी तय की गई थी। इसे बढ़ाकर 2 फरवरी, 2025 कर दिया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइटagnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पद
अग्निवीर वायु
नंबर ऑफ पोस्ट
जारी नहीं
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
12वीं मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश में मिनिमम 50% नंबरों के साथ
या मिनिमम 50% अंकों के साथ मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ ऑटोमोबाइल/ कंप्यूटर साइंस/ इस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी/ आईटी में इंजीनियरिंग का 3 वर्षीय डिप्लोमा
या किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स और मैथ्स के साथ 2 साल का वोकेशनल कोर्स जिसमें कुल 50% अंक और इंग्लिश में 50% अंक हों।
मेडिकल क्वालिफिकेशन (हाईट)
पुरुष: 152 सेमी
महिला: 152 सेमी
उत्तराखंड की महिला उम्मीदवारों के लिए: 147 सेमी
लक्षद्वीप: 150 सेमी
आयु सीमा
17.5 – 21 साल
आयु 1 जनवरी, 2005 से 1 जनवरी, 2008 के बीच होनी चाहिए।
आयु में छूट इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वायु इंटेक 1/2026 के नियमानुसार दी जाएगी।
फीस
जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 550 रुपए
एससी / एसटी / पीएच: 100 रुपए
सैलरी
पहले साल: 30,000
दूसरे साल: 33,000
तीसरे साल: 36,500
चौथे साल: 40,000
ऐसे करें आवेदन
1.ऑफिशियलवेबसाइटagnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
2. न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
3. नाम, पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।
4. फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और अन्य डॉक्यूमेंट्स अटैच करें।
5. फीस का भुगतान करके फॉर्म प्रिव्यू और सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट रख लें।