बम्पर भर्ती : ग्रेजुएशन पास हैं? एक लाख तक मिल सकती है सैलरी

अगर आपने ग्रेजुएशन पास कर लिया है तो आपके पास 1 लाख रुपये तक सैलरी वाली नौकरी पाने का अच्छा मौका है। बस ज़रूरी है कि आपने इसके लिए लैब असिस्टेंट के लिए ज़रूरी भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान या जीव विज्ञान में से किसी एक में ग्रेजुएशन किया हो। इन पद पर सेलेक्शन के लिए आपको परीक्षा पास करनी होगी। इसके लिए आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं पर जल्दी ही इन वैकेंसी के लिए फॉर्म भरा जा सकेगा।
झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन लैब अस्सिस्टेंट के 690 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इनके लिए एप्लीकेशन लिंक अभी एक्टिव नहीं हुआ है लेकिन ये 5 अप्रैल से एक्टिव हो जाएगा। इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 4 मई 2023 है।
चयन प्रक्रिया
जेएसएससी के लैब असिस्टेंट पद पर आपका चयन लिखित परीक्षा के ज़रिए होगा जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ये परीक्षा झारखंड लैब असिस्टेंट कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2023। अगर आप इस एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं। सेलेक्शन जेएलएसीई 2023 मुख्य परीक्षा और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के आधार पर होगा। अन्य किसी भी बारे में डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
पदों की संख्या
झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से लैब असिस्टेंट के कुल 690 पद भरे जाएंगे। इनमें से केमिस्ट्री, बायोलॉजी और फिजिक्स फील्ड में हर एक में 230 वैकेंसी निकली हैं। इनके लिए केवल जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in से ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।
क्या है पात्रता
जेएसएससी की लैब असिस्टेंट परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए जरूरी है कि आपने संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन पास किया हो।
आयु सीमा
अगर आप यहां अप्लाई करना चाहते हैं तो आपकी उम्र 21 साल से कम और 35 साल से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी।
शुल्क
यहां अप्लाई करने के लिए आपको 100 रुपये शुल्क देना होगा।
सैलरी
सलेक्ट होने पर आपको पे मैट्रिक्स लेवल 6 के मुताबिक 35,000 से लेकर 1,12,000 रुपये तक सैलरी मिलेगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
