ऑयल इंडिया लिमिटेड में जॉब करने का मौका, सिर्फ देना होगा इंटरव्यू

ऑयल इंडिया लिमिटेड में जॉब करने का सुनहरा मौका सामने आया है। इसके लिए कंपनी ने एक अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के मुताबिक, संस्थान में 10 पद पर भर्ती की जाएगी। खास बात यह है कि यहां नौकरी पाने के लिए आपको कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। सीधे इंटरव्यू के आधार पर ही आपको ये नौकरी मिल जाएगी। यह इंटरव्यू 15 व 17 फरवरी को कंडक्ट किया जा रहा है।
ऑयल इंडिया लिमिटेड ने ये 10 भर्तियां फार्मासिस्ट और टेक्नीशियन के पदों पर निकाली हैं। अगर आप यहां आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इंटरमीडिएट के साथ संबंधित विशेषज्ञता में डिप्लोमा या समकक्ष कोर्स पास होना चाहिए। इसके अलावा आपके पास दो साल का वर्किंग एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।
आयु सीमा
अगर आप यहां आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी उम्र 22 वर्ष से कम और 43 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट मिलेगी।
सैलरी
जो लोग यहां जॉब के लिए सलेक्ट हो जाएंगे उन्हें 16,640 रुपये से लेकर 19,500 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी।
इंटरव्यू के लिए यहां पहुंचें
अगर आप इस जॉब के लिए इंटरव्यू में शामिल होना चाहते हैं तो आपको ओआईएल अस्पताल, ऑयल इंडिया लिमिटेड, दुलियाजान, असम पहुंचना होगा। अगर आप 15 फरवरी को इसमें शामिल नहीं हो पाते हैं तो 17 फरवरी को हो सकते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
