नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE MAIN 2024 का परिणाम भी जारी कर दिया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के जारी आंकड़े के अनुसार इस बार 1476557 अभ्यर्थियों ने यूनिक कैंडिडेट के रूप में आवेदन किया था इनमें से 1415110 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। इनमें से जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड के लिए कट ऑफ भी जारी कर दी गई है, जिसके अनुसार 250284 अभ्यर्थी क्वालीफाई कर पाए हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन का आयोजन जनवरी और अप्रैल सेशन में किया था। अप्रैल सेशन की फाइनल आंसर की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सोमवार सुबह आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी थी, इसके बाद बुधवार रात को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परिणाम भी जारी कर दिया है। जिसे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.ac.in/ पर जाकर देख सकते हैं। कैंडिडेट्स को उनके अप्रैल सेशन के स्कोर कार्ड और दोनों सेशन को मिलकर उनकी परसेंटाइल भी जारी किए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी के आंकड़े के अनुसार इस बार 14,76,557 अभ्यर्थियों ने यूनिक कैंडिडेट के रूप में आवेदन किया था। इनमें से 14,15,110 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।
इनमें से जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड के लिए कट ऑफ भी जारी कर दी गई है. जिसके अनुसार 250284 अभ्यर्थी क्वालीफाई कर पाए हैं। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि 100 परसेंटाइल की बात करें तो 56 कैंडीडेट्स 100 परसेंटाइल लेकर आए हैं। इनमें राजस्थान के पांच विद्यार्थी भी शामिल हैं। फीमेल टॉपर्स की बात की जाए तो कर्नाटक की सान्वी जैन और दिल्ली की शयाना सिन्हा हंड्रेड परसेंटाइल लाकर फीमेल टॉपर्स बनी है। वहीं 100 परसेंटाइल के क्लब में जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और फीमेल केटेगरी सभी कैंडिडेट शामिल हो पाए हैं। ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में छह टॉपर हैं, जनरल कैटेगरी में 40 टॉपर, ओबीसी कैटेगरी में 10 है, जबकि फीमेल कैटेगरी में दो टॉपर है।