JEE Main 2025: सेशन 1 की आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड और दर्ज करें आपत्ति

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2025 सेशन 1 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। अभ्यर्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इस आंसर की की मदद से उम्मीदवार अपने संभावित स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं। साथ ही, यदि किसी उत्तर पर आपत्ति हो, तो वे Rs 200 प्रति प्रश्न शुल्क देकर चुनौती दर्ज कर सकते हैं।

JEE Main 2025 सेशन 1 परीक्षा

JEE Main 2025 का सेशन 1 परीक्षा 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुआ था। अब प्रोविजनल आंसर की जारी की गई है, जबकि फाइनल आंसर की परीक्षा परिणाम के साथ जारी की जाएगी।

कैसे डाउनलोड करें JEE Main 2025 आंसर की?

उम्मीदवार निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं:

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: “JEE Main 2025 Session 1 Answer Key” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि का उपयोग करके लॉगिन करें।
स्टेप 4: स्क्रीन पर आंसर की PDF लिंक दिखाई देगा, उसे डाउनलोड करें।
स्टेप 5: अब अपने उत्तरों से मिलान करके संभावित स्कोर का अनुमान लगाएं।

JEE Main 2025 आंसर की पर आपत्ति कैसे दर्ज करें?

अगर किसी अभ्यर्थी को किसी उत्तर पर संदेह है, तो वे Rs 200 प्रति प्रश्न शुल्क अदा करके आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

  • आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट होगी।
  • सभी आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी किया जाएगा।

JEE Main 2025 सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

जो उम्मीदवार सेशन 1 में शामिल नहीं हो सके या अपनी स्कोर में सुधार करना चाहते हैं, उनके लिए JEE Main 2025 सेशन 2 का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है।

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 25 फरवरी 2025
आधिकारिक वेबसाइट: jeemain.nta.nic.in

JEE Main 2025 सेशन 1 की आंसर की जारी हो चुकी है और उम्मीदवार अपने संभावित स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं। यदि किसी उत्तर पर संदेह है तो वे आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। साथ ही, जो छात्र सेशन 2 में भाग लेना चाहते हैं, वे 25 फरवरी से पहले आवेदन कर सकते हैं। JEE Main रिजल्ट और फाइनल आंसर की के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.