ITBP में Head Constable और Constable पदों पर भर्ती के आवेदन शुरू, जानें फॉर्म भरने की योग्यता

ITBP Recruitment

Indo-Tibetan Border Police बल (ITBP) ने Head Constable (Motor Mechanic) और Constable (Motor Mechanic) के 51 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 24 दिसंबर 2024 से शुरू हो रही है और इच्छुक उम्मीदवार 22 जनवरी 2025 रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ITBP की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण

हेड कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक): 7 पद

कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक):  44 पद

इसमें 10% रिक्तियां पूर्व सैनिकों (ESM) के लिए आरक्षित हैं। ITBP ने कहा कि यदि ESM उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रिक्तियां योग्य उम्मीदवारों की अनुपलब्धता के कारण खाली रहती हैं, तो उन्हें अन्य श्रेणियों से भरी जाएंगी।

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

हेड कॉन्सटेबल (मोटर मैकेनिक)

1. 12वीं पास किया हो

2. मोटर मशीन का तीन वर्षीय डिप्लोमा हो

कॉन्स्टेबल मोटर (मैकेनिक)

1. किसी बोर्ड से 10वीं पास हो

2. इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट या तीन साल का ट्रेड एक्सपीरियंस हो

आयु सीमा

1. 18-25 वर्ष

2. उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

फिजिकल क्राइटेरिया

हाईट: 170 सेमी

चेस्ट: 80 सेमी

सैलरी

हेड कॉन्स्टेबल (मोटर मैकेनिक)

पे लेवल-4 के मुताबिक (25,500 – 81,100)

कॉन्स्टेबल (मोटर मैकेनिक)

पे लेवल-3 के मुताबिक (21,700 – 69,100)

आवेदन शुल्क

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 100 रुपए

एससी/एसटी/एक्स सर्विसमैन: नि:शुल्क

ऐसे करें आवेदन

1. ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं।

2. मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन करें।

3. मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।

4. जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

5. फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.