इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) ने असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजर और सीनियर मैनेजर (स्केल फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड) के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइटippbonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी, 2025 है।
नंबर ऑफ पोस्ट
67
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजर और सीनियर मैनेजर
बीई/ बीटेक/ पोस्ट ग्रेजुएशन (कंप्यूटर साइंस/ आईटी/ कंप्यूटर एप्लिकेशन/ इलेक्ट्रानिक एंड कम्यूनिकेशन किसी एक विषय में)
आईटीआई में तीन साल के एक्सपीरिएंस वाले उम्मीदवारों को प्रेफरेंस।
साइबर सिक्योरिटी
बीएससी/ एमएससी
इलेक्ट्रॉनिक्स/ फिजिक्स/ कंप्यूटर साइंस/ आईटी में से किसी एक विषय में।
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से साइबर सिक्योरिटी का 6 साल का अनुभव।
पद के मुताबिक डिग्री मान्य होगी।
एज लिमिट
अधिकतम 56 वर्ष
फीस
जनरल व अन्य: 750 रुपए
एससी/ एसटी/ ईडब्ल्यूएस: 150 रुपए
ग्रॉस सैलरी
सीनियर मैनेजर: 2,25,937 रुपए
मैनेजर: 1,77,146 रुपए
असिस्टेंट मैनेजर: 1,40,398 रुपए
ऐसे करें आवेदन
1.ऑफिशियलippobonline.comवेबसाइट पर जाएं।
2. होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
3. रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें।
4. मांगे गए डिटेल्स दर्ज करें।
5. जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
6. फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।