इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में 475 पदों पर निकली भर्ती, बिना एक्जाम के पाएं नौकरी; इंजीनियर्स तुरंत करें अप्लाई

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। उम्मीदवारों को इंडियन ऑयल पाइपलाइन्स पोर्टल plapps.indianoilpipelines.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों की नियुक्ति एक साल के लिए की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी, 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 3 मार्च, 2025 है।

पद

मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, अकाउंट्स, डाटा एंट्री ऑपरेटर, असिस्टेंट ह्यूमन रिसोर्सेस सहित विभिन्न ट्रेड्स में अप्रेंटिस पद।

कुल पद

457

राज्यवार रिक्तियां

राज्यपदों की संख्या
पश्चिम बंगाल50
बिहार34
असम5
उत्तर प्रदेश46
झारखंड6
गुजरात84
राजस्थान43
हरियाणा44
पंजाब12
दिल्ली25
उत्तराखंड6
हिमाचल प्रदेश3
तमिलनाडु32
कर्नाटक3
ओडिशा36
छत्तीसगढ़6
महाराष्ट्र9

शैक्षणिक योग्यता

टेक्नीशियन अप्रेंटिस (मैकेनिकल) ट्रेड:

मैकेनिकल इंजीनियरिंग या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में 3 साल का पूर्णकालिक डिप्लोमा (या कक्षा 12वीं (एससी)/ आईटीआई के बाद लेटरल एंट्री, डिप्लोमा कोर्स के दूसरे साल में एडमिशन) होना चाहिए।

टेक्नीशियन अप्रेंटिस (इलेक्ट्रिकल) ट्रेड:

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में 3 साल का पूर्णकालिक डिप्लोमा (या कक्षा 12वीं (एससी)/ आईटीआई के बाद लेटरल एंट्री, डिप्लोमा कोर्स के दूसरे साल में एडमिशन) होना चाहिए।

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 24 वर्ष (28 फरवरी, 2025 तक)
  • आरक्षित श्रेणियों के लिए आयु में छूट सरकारी नियमों के अनुसार लागू होगी।

चयन प्रक्रिया

मेरिट के आधार पर

स्टाइपेंड

अप्रेंटिस एक्ट के अनुसार

अप्रेंटिसशिप की अवधि

12 महीने (एक वर्ष)

आवेदन की प्रक्रिया

1. इंडियन ऑयल पाइपलाइन्स पोर्टल plapps.indianoilpipelines.in पर जाएं।

2. होम पेज पर उपलब्ध करियर लिंक पर क्लिक करें।

3. एक नया पेज खुलेगा जहां रजिस्ट्रेशन लिंक उपलब्ध होगा।

4. लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।

5. अपने अकाउंट में लॉग इन करके फॉर्म भरें।

6. फॉर्म सब्मिट करें और आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी निकाल कर रखें।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.