आईसीएसआईएल में निकले सैकड़ों पद, 8 जनवरी तक करें आवेदन

अगर नई दिल्ली में रहकर नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए बेहतर मौका आईसीएलआईएल लेकर आया है। नई दिल्ली के इंटेलिजेंट कम्युनिकेशन सिस्टम इंडिया लिमिटेड (आईसीएसआईएल) में विभिन्न पदों पर कुल 207 रिक्तियां निकली है। कंपनी की तरफ से निकाले गए पदों में केयर टेकर, चपरासी, कुक, किचन हेल्पर, आया और अटेंडेंट के पद शामिल हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी को कम से कम दसवीं पास होना अनिवार्य है। इन सभी पदों पर भर्ती अनुबंध के आधार पर की जाएगी। अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आप डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर सिर्फ डाक से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इन पदों की अंतिम तिथि 08 जनवरी 2019 है।
इन पदों पर निकली भर्ती
इंटेलिजेंट कम्युनिकेशन सिस्टम इंडिया लिमिटेड (आईसीएसआईएल) की तरफ से निकले पदों में केयर टेकर के 136 (अनारक्षित के 69) पद निकले हैं। चपरासी के 25 (अनारक्षित के 12) पद, कुक के 27 (अनारक्षित के 14) पद, किचन हेल्पर का एक पद, आया और अटेंडेंट के नौ-नौ पद निकले हैं।
यह भी पढ़ें:- निजी बैंकों से टक्कर लेंगे सरकारी बैंक, 1 लाख प्रोफेशनलों की होगी भर्ती
आयु सीमा
इन सभी पदों के लिए अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। इसके अलावा अराक्षित वर्ग के लोगों को अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी। एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए 1,000 रुपये देना होगा।
यह भी पढ़ें: बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका: सरकार बनाने जा रही है वरुण मित्र, मिलेंगे ये फायदे
ऐसे करें आवेदन प्रक्रिया
अगर इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक है तो आपको वेबसाइट (http://icsil.in) पर सबसे पहले लॉगइन करना होगा। इसके बाद होमपेज पर करियर्स सेक्शन दिया गया होगा। यहां पर क्लिक करते ही नया वेबपेज खुलेगा। इसके बाद शीर्षक पर Advertisement for various following posts purely on contractual / outsourced basis. पर क्लिक करें। यहां पर एक नया पेजा खुलेगा और Click here to download advt for various Posts लिंक पर क्लिक करें। यहां रिक्त पदों से संबंधित विज्ञापन खुलेगा और इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। यहां पर आने के बाद आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आप आवेदन पत्र के साथ मांगे गए प्रमाण पत्र और जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपियों को संलग्न करके तय पते पर भेजे दें।
यह भी पढ़ें: नर्स, लैब और आटो तकनीशियन की निकली भर्तियां, आप भी करें आवेदन
यहां भेजे आवेदन
आपको आवेदन इस पते पर भेजना होगा। फ्रंट डेस्क ऑफिसर, रिसेप्शन, इंटेलिजेंट कम्युनिकेशन सिस्टम इंडिया लिमिटेड (आईसीएसआईएल), एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग, पहली मंजिल, पोस्ट ऑफिस के ऊपर, ओखला इंडस्ट्रियल एस्टेट, फेस-3, नई दिल्ली-110020 पर भेजे।
यह भी पढ़ें: सिविल सेवा परीक्षा में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र सीमा घटाने की तैयारी
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
