सरकारी नौकरी का मौका, डेढ़ लाख से ज़्यादा मिल सकती है सैलरी

आईपी कॉलेज सहायक प्रोफेसर भर्ती 2023 को इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमेन की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इंद्रप्रस्थ कॉलेज ने विभिन्न विषयों के लिए सहायक प्रोफेसर के पद के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवारों को आईपी कॉलेज सहायक प्रोफेसर भर्ती 2023 के लिए 29 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह भर्ती आईपी कॉलेज टीचर्स के पदों के लिए होगी।
कितने होंगे पद
इन्द्रपस्थ कॉलेज यह भर्ती अभियान 123 पोस्ट्स के लिए चला रहा है। इसमें अलग-अलग विषयों के लिए टीचर्स भर्ती की संख्या अलग-अलग है।
कॉमर्स - 11 पद
कंप्यूटर साइंस - 9 पद
इकोनॉमिक्स - 8 पद
इंग्लिश - 10 पद
एचडीएफई - 2 पद
हिंदी - 8 पद
इतिहास - 7 पद
गणित - 7 पद
दर्शन शास्त्र - 9 पद
शारीरिक शिक्षा - 1 पद
राजनीति शास्त्र - 10 पद
मनोविज्ञान - 10 पद
संस्कृति - 4 पद
ईएनवीएस - 8 पद
भूगोल - 11 पद
सामाजिक विज्ञान - 8 पद
कुल - 123 पद
ज़रूरी तारीखें
इन भर्तियों के लिए आवेदन 2 मई से शुरू हो चुके हैं और अप्लाई करने की आखिरी तरीख 29 मई 2023 है।
योग्यता
अगर आप यहां अप्लाई करना चाहते हैं तो ज़रूरी है कि आपने किसी भारतीय विश्वविद्यालय से संबंधित/प्रासंगिक/संबद्ध विषय में 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री (या जहां भी ग्रेडिंग प्रणाली का पालन किया जाता है, एक बिंदु पैमाने में समकक्ष ग्रेड), या किसी मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री ली हो। इसके साथ ही उसका यूजीसी नेट या सीएसआईआर नेट परीक्षा पास होना भी जरूरी है। इसके समकक्ष परीक्षा पास होने या यूजीसी के नियमों के तहत पीएचडी की डिग्री होने पर भी आवेदन किया जा सकता है. आवेदन से संबंधित अर्हताएं और हैं। इनके बारे में डिटेल जानने के लिए नोटिस चेक कर सकते हैं।
कितना लगेगा शुल्क
अगर आप ओबीसी, जनरल या ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स हैं तो यहां अप्लाई करने के लिए आपको 500 रुपये शुल्क देना होगा। अगर आप एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी या महिला कैंडिडेट्स हैं तो कोई एप्लीकेशन फी नहीं लगेगी।
कैसे होगा चयन
इन पद पर कैंडिडेट्स का चयन इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के आधार पर होगा। आप जो डाक्यूमेंट्स भेजेंगे आवेदनों के आधार पर उनका चुनाव होगा और जो लोग उसमें से शॉर्टलिस्ट होंगे उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। डीवी राउंड के बाद फाइनल सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी होगी। सेलेक्ट होने पर सैलरी महीने के 57,700 रुपये से लेकर 1,82,400 रुपये तक है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
