रेलवे में निकलीं 13,487 भर्तियां, एक लाख से ऊपर है सैलरी

रेलवे जल्द ही 13 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां करने जा रहा है। इन नौकरियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2019 रखी गई है। रेलवे ने जूनियर इंजीनियर (जेई), रसायन और धातुकर्म सहायक (सीएमए) व डिपो सामग्री अधीक्षक (डीएमएस) के लिए 13,487 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं।
जूनियर इंजीनियर (आईटी) के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से तीन वर्षीय पीजीडीसीए/बीएससी (कम्प्यूटर सायंस)/ बी.टेक (कम्प्यूटर सायंस)/ डीओईएसीसी 'बी' लेवल पाठ्यक्रम अथवा समकक्ष है। डीएमएस के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी विषय में इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए। डिप्लोमा की जगह डिग्री भी मान्य हो सकती है।
यह भी पढ़ें : बीएचईएल में अप्रेंटिस का अच्छा मौका, 13 जनवरी तक करें आवेदन
सीएमए के पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से कम से कम 45 फीसदी अंकों के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री सहित साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है। विभिन्न पदों के लिए स्वास्थ्य मानदंड ए3, बी1, बी2, सी1 हैं। उम्र 18 से 33 वर्ष (01.01.2019 को) के बीच हो।

सातवें केन्द्रीय वेतन आयोग के अनुसार इन पदों का वेतनमान 35,400-1,12,400 रुपये (लेवल-6) है। रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर इन पदों के लिए सूचना जारी की गई है। इस दो चरणों की भर्ती (पहला चरण- कम्प्यूटर आधारित टेस्ट, दूसरा चरण- कागजात सत्यापन) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2019 रखी गई है।
यह भी पढ़ें: नर्स, लैब और आटो तकनीशियन की निकली भर्तियां, आप भी करें आवेदन
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
