
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) की ओर से सर्किल बेस्ड ऑफिसर के 51 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार की IPPB ऑफिशियल वेबसाइट www.ippbonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च, 2025 तक चलेगी।
यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जा रही है। यह कॉन्ट्रैक्ट शुरुआत में 1 वर्ष के लिए होगा। इसे 2 वर्षों तक बढ़ाया जा सकता है। अधिकतम 3 वर्ष तक का कार्यकाल रहेगा।
पद का नाम
सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO)
कुल पद
51
शैक्षणिक योग्यता
- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री।
- उम्मीदवारों को आवेदन करने वाले राज्य का निवासी होना चाहिए।
आयु सीमा
- न्यूनतम : 21 साल
- अधिकतम : 35 साल
- आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
- जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 750 रुपए
- एससी, एसटी, पीएच : 150 रुपए
वेतनमान
30,000 रुपए प्रति माह
चयन प्रक्रिया
- मेरिट के आधार पर
- इंटरव्यू
आवेदन की प्रक्रिया
- ऑफिशियल वेबसाइट ippbonline.com पर जाएं।
- होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें।
- मांगे गए डिटेल्स दर्ज करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।