India Post में 21413 वैकेंसी, न परीक्षा, न इंटरव्यू – ऐसे करें आवेदन!

india-post-recruitment

India Post GDS Recruitment 2025: अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 21,413 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। खास बात यह है कि इन पदों के लिए न कोई परीक्षा होगी और न ही इंटरव्यू। चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

🔸 आवेदन की आखिरी तारीख: 3 मार्च 2025
🔸 योग्यता: 10वीं पास
🔸 उम्र सीमा: 18 से 40 वर्ष (आरक्षित वर्ग को छूट)
🔸 आवेदन शुल्क:

  • जनरल/ओबीसी: ₹100
  • SC/ST/PWD/महिला: कोई शुल्क नहीं

राज्यवार वैकेंसी (कुछ मुख्य सर्किल्स):

  • उत्तर प्रदेश: 3004 पद
  • मध्य प्रदेश: 1314 पद
  • बिहार: 783 पद
  • छत्तीसगढ़: 638 पद

सैलरी

  • ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM): ₹12,000 – ₹29,380 प्रति माह
  • असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और डाक सेवक: ₹10,000 – ₹24,470 प्रति माह
    साथ ही, डीए और 3% वार्षिक वेतन वृद्धि भी मिलेगी।

कैसे करें आवेदन

  1. आधिकारिक वेबसाइट: indiapostgdsonline.gov.in
  2. होम पेज पर “GDS Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  3. मांगी गई जानकारी भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें।
  4. आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

जल्दी करें! आवेदन की अंतिम तिथि 3 मार्च 2025 है। इस मौके को हाथ से न जाने दें!

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.