भारतीय डाक विभाग में 21,413 पदों पर निकली भर्ती; बिना एग्जाम के पाएं नौकरी; 10वीं पास तुरंत करें अप्लाई

भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 3 मार्च, 2025 है। उम्मीदवारों को अपने आवेदन में त्रुटि को सुधारने का मौका मिलेगा, जिसके लिए करेक्शन विंडो 6 मार्च से 8 मार्च, 2025 तक खुली रहेगी।

पद

ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवक

पोस्टों की संख्या

21,413

राज्यवार भर्ती और जरूरी भाषाएं

राज्य/सर्किलरिक्त पदों की संख्याआवश्यक भाषा
उत्तर प्रदेश3004हिंदी
उत्तराखंड568हिंदी
बिहार783हिंदी
छत्तीसगढ़638हिंदी
दिल्ली30हिंदी
राजस्थानएनएहिंदी
हरियाणा82हिंदी
हिमाचल प्रदेश331हिंदी
जम्मू-कश्मीर255हिंदी/उर्दू
झारखंड822हिंदी
मध्य प्रदेश1314हिंदी
केरल1385मलयालम
पंजाब400पंजाबी/अंग्रेजी/हिंदी
महाराष्ट्र25कोंकणी/मराठी
उत्तर पूर्वी क्षेत्र1260बंगाली/हिंदी/अंग्रेजी/मणिपुरी/मिज़ो
ओडिशा1101उड़िया
कर्नाटक1135कन्नड़
तमिलनाडु2292तमिल
तेलंगाना519तेलुगू
असम1870असमिया/बंगाली/बोडो/हिंदी/अंग्रेजी
गुजरात1203गुजराती
पश्चिम बंगाल923बंगाली/हिंदी/अंग्रेजी/नेपाली
आंध्र प्रदेश1215तेलुगू

शैक्षणिक योग्यता

10वीं पास, गणित और विज्ञान के साथ

स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

साइकिल चलाना आना चाहिए।

कंप्यूटर नॉलेज जरूरी है।

आयु सीमा

18 – 40 साल

एससी, एसटी को 5 साल की छूट मिलेगी।

ओबीसी को 3 साल की छूट मिलेगी।

पीडब्ल्यूडी को 10 साल की छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया

मेरिट लिस्ट

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस: 100 रुपए

एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिला, ट्रांस वुमेन: नि:शुल्क

वेतन (सैलरी)

ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM): 12,000 – 29,380 रुपए प्रतिमाह

असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM): 10,000 – 24,470 रुपए प्रतिमाह

डाक सेवक: 10,000 – 24,470 रुपए प्रतिमाह

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

10वीं कक्षा की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), आधार कार्ड, स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, पासपोस्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

ऐसे करें आवेदन

1. ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।

2. होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।

3. जरूरी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।

4. मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

5. एप्लिकेशन फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट कर दें।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.