वर्तमान समय तकनीकी और प्रौद्योगिकी का है। ऐसे में नवीनतम प्रौद्योगिकियों ने युवाओं के लिए व्यापार करना या खुद का स्टार्टअप शुरू करना बेहद ही आसान बना दिया है। ऐसे व्यक्ति के लिए हार्वेर्ड बिजनेस स्कूल व्यापार से संबन्धित फ्री ऑनलाइन कोर्स की पेशकश कर रहा है। ये ऑनलाइन कोर्सेज उन युवाओं या उधमियों के लिए उपयोगी हैं जो खुद का स्टार्टअप या बिजनेस शुरू करने के लिए कौशल व तकनिकियों को सीखना चाहते हैं। कोर्स के दौरान आपको उद्योग जगत के अनुभवी पेशेवरों से तो सीखने का मौका मिलेगा ही साथ ही आप उद्यमिता के विभिन्न अवसरों के भी बारे में जान पाएंगे।
एंटरप्रेन्योरशिप इन इमर्जिंग इकॉनमी
छ्ह सप्ताह का ये ऑनलाइन कोर्स उढ़यमशीलता के विभिन्न अवसरों के बारे में आपको जागरूक करने के साथ-साथ उनका मूल्यांकन करने में भी सक्षम बनाएगा। कोर्स में प्रत्येक सप्ताह तीन से पांच घंटे की ऑनलाइन क्लास चलेगी। जिसमें बिजनेस से जुडी सामाजिक समस्याओं को समझने और उन्हें रचनात्मक तरीके से हल करने जैसे कौशल सिखाये जाएंगे। इसके अलावा फाइनेंसिंग, ब्रांडिंग आदि के बारें में भी सिखाया जाएगा।
टेक्नोलाजी एंटरप्रेन्योरशिप : लैब टू मार्केट
इस कोर्स में एक सफल उद्यम स्थापित करने के लिए आपको विभिन्न प्रोध्योगिकियों से परिचित करवाया जाएगा। साथ ही प्रोध्योगिकी उद्यमिता के लिए एक बेहतर द्रष्टिकोण अपनाने, बाज़ार में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोध्योगिकी का मूल्यांकन करने और फ़्ंडिंग जुटाने के लिए अवसरों की पहचान करने जैसे कौशल भी सिखाए जाएंगे। सप्ताह में दो से चार घंटे की क्लास के दौरान आप यह भी सीखेंगे कि नए व्यवसाय को शुरू करने के लिए ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए क्या कदम उठाते हैं।
नेगोशीएशन विथ सैल्ररी
अपने कर्मचारियों से सैलरी नेगोशिएशन कैसे किया जाए ये मत्वपूर्ण है। इसलिए इस कोर्स के तहत 15 मिनट में एक प्रभावी तरीके से वेतन संबंधी विभिन्न बारीकियों का कौशल सीख पाएंगे। साथ ही 35 मिनट का एक अन्य कोर्स नेत्रत्व शैली से संबन्धित है। इसके अंतर्गत चुनौतीपूर्ण और मुश्किल समय में साहस और द्रणविश्वास के साथ नेत्रत्व करने और टीम वर्क के साथ काम करने का कौशल सिखाया जाएगा।
यहां करें आवेदन
किसी भी कोर्स में दाखिला लेने के लिए आप हार्वेर्ड के आधिकारिक वेबसाइट लिंक pll.harvard.edu/catalog पर जाकर 26 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।