IBPS PO और SO भर्ती परीक्षा 2024: पंजीकरण प्रक्रिया शुरू

नई दिल्ली: राष्ट्रीय बैंक में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले लाखों उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। ‘इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन’ (IBPS) द्वारा आयोजित प्रॉबेशनरी ऑफिसर (PO) / मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) की भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, बृहस्पतिवार, 1 अगस्त 2024 से शुरू हो गई है। इन परीक्षाओं के माध्यम से देश भर के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में हजारों पदों पर भर्ती की जाएगी।

पदों की संख्या और अधिसूचनाएं:

IBPS ने CRP PO/MT XIV और CRP SPL-XIV परीक्षाओं के लिए कुल 5351 रिक्तियों की अधिसूचना जारी की है। CRP PO/MT XIV परीक्षा के लिए 4455 रिक्तियां और CRP SPL-XIV के लिए 896 रिक्तियां उपलब्ध हैं। ये रिक्तियां विभिन्न राष्ट्रीय बैंकों में निम्नलिखित पदों के लिए हैं:

  • बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB)
  • बैंक ऑफ इंडिया (BoI)
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM)
  • कैनरा बैंक (CB)
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CI)
  • इंडियन बैंक (IB)
  • इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB)
  • पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
  • पंजाब एण्ड सिंध बैंक (PSB)
  • यूको बैंक (UCO Bank)
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI)

पंजीकरण प्रक्रिया:

उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए एक्टिव लिंक या संबंधित आवेदन पृष्ठ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 21 अगस्त 2024 है।

पंजीकरण के लिए पात्रता:

  • IBPS PO/MT परीक्षा: किसी भी विषय में स्नातक होना आवश्यक है।
  • IBPS SO परीक्षा: संबंधित विषय/स्ट्रीम में स्नातक या पोस्ट ग्रेजुएट (पदों के अनुसार) होना चाहिए।

उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2024 को 20 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

इस अवसर का लाभ उठाकर सरकारी बैंकिंग क्षेत्र में करियर की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाएं और इन महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए तैयारी शुरू करें।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.