Air Force (IAF) ने Agneepath योजना के तहत Agniveer Vayu के लिए चयन परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 7 जनवरी से 27 जनवरी 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट (agnipathvayu.cdac.in) के माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं। यह परीक्षा संभावित रूप से 22 मार्च, 2025 को आयोजित की जाएगी।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
1. इंटरमीडिएट (12वीं) गणित, भौतिकी और अंग्रेजी में मिनिमम 50% नंबरों के साथ
2. या मिनिमम 50% अंकों के साथ मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / ऑटोमोबाइल / कंप्यूटर साइंस / इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉडी / आईटी में इंजीनियरिंग का 3 वर्षीय डिप्लोमा
3. या किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी और गणित के साथ 2 साल का वोकेशनल कोर्स जिसमें कुल 50% अंक और अंग्रेजी में 50% अंक हों।
मेडिकल क्वालिफिकेशन
हाईट
पुरुष– 152 सेमी
महिला– 152 सेमी
उत्तराखंड की महिला उम्मीदवारों के लिए- 147 सेमी
लक्षद्वीप- 150 सेमी
आयु सीमा
1 जनवरी 2005 और 1 जुलाई 2008 दोनो तिथियां सम्मिलित के बीच जन्मे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। यदि कोई उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के सभी चरणों को पास कर लेता है, तो नामांकन की तिथि के अनुसार ऊपरी आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए। आयु में छूट इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वायु इंटेक 1/2026 के नियमानुसार दी जाएगी।
निर्देष: केवल अविवाहित व्यक्ति ही अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। महिला उम्मीदवारों को चार साल की सगाई अवधि के दौरान गर्भवती न होने के लिए भी सहमत होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस- 550 रुपए
एससी/एसटी/पीएच– 100 रुपए
सैलरी
पहले साल– 30,000
दूसरे साल– 33,000
तीसरे साल- 36,500
चौथे साल– 40,000
ऐसे करें आवेदन
1. ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
2. न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
3. नाम, पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।
4. फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और अन्य डॉक्यूमेंट्स अटैच करें।
5. फीस का भुगतान करके फॉर्म प्रिव्यू और सब्मिट करें।
6. इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें।