ऑनलाइन फॉर्म भरते समय इन बातों का हमेशा रखें ध्यान नहीं होगी कोई गलती

डिजिटल इंडिया के जमाने में हर चीज ऑनलाइन (Online form) हो गई है, अब कोई भी फॉर्म हो चाहे नौकरी का या एडमिशन का सबकुछ ऑनलाइन ही होता है। यहां तक ज्यादातक परीक्षाएं भी ऑनलाइन (Online form)  ही होती जा रही हैं। ऑनलाइन फार्म भरते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए जिससे आपका आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो जाए और कोई नुकसान न हो। इसके लिए आज हम आपको कुछ तरीके बताएंगे जिन्हें ध्यान में रखकर आप किसी भी नौकरी का फार्म आसानी से सही तरीके से भर पाएंगे। 

ज्यादातर फार्म भरने के तरीके एक जैसे ही होते हैं लेकिन इसके बावजूद भी जो अभ्यर्थी पहली बार फार्म भरते हैं यहां बहुत ज्यादा कंम्प्यूटर फ्रेंडली नहीं होते उन्हें थोड़ी दिक्कत होती है। प्रत्येक अभ्यर्थी को इसकी सही जानकारी होना बहुत जरूरी है।

अच्छा इंटरनेट कनेक्शन जरूरी–

ऑनलाइन फॉर्म भरते समय ये जरूर देखें कि आपका नेट कनेक्शन अच्छा हो। स्पीड सही आ रही हो और सर्वर ठीक तरह से खुल रहा हो। कई बार ऐसा न होने पर फॉर्म आधा भरकर ही गायब हो जाता है और दिक्कत होती है। इसलिए अच्छे नेट के साथ ही फॉर्म भरना शुरू करें जिससे वो आसानी से भर जाए। 

ईमेल आईडी

कोई भी फॉर्म भरने से पहले ईमेल आई डी (Email id) जरूर बना लें क्योंकि ऑनलाइन फॉर्म में ये जानकारी जरूर मांगी जाती है। फॉर्म से जुड़ी सभी जानकारी इस ईमेल आईडी पर ही आपको बाद में भेजी जाती है इसलिए जरूरी है कि अगर आईडी न हो तो पहले वो बनाएं फिर फॉर्म भरें। ईमेल आईडी के जरिए आप अपने सारे डॉक्यूमेंट (Documents) सेव भी रख सकते हैं और एडमिट कार्ड व परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी इसी पर मिलती है।

डाक्यूमेंट्स साथ रखें–

कोई भी नौकरी हो फॉर्म भरते समय आपकी सभी शैक्षिक योग्यताओं को jpeg फॉर्मेट में माँगा जाता है, जिसका साइज 20 केबी से 100 के.बी तक होता है। इसलिए आप अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को स्कैन कर ले और उसको jpeg फॉर्मेट में अपने मोबाइल में सेव कर ले या फिर चाहें तो इसको आप अपनी ईमेल पर भी सेव कर सकते हैं। इससे कभी भी फॉर्म भरते समय आपको परेशानी नहीं होगी और डॉक्यूमेंट भी सेव रहेंगे। आपको बार-बार हार्ड कॉपी साथ नहीं ले जानी पड़ेगी वैसे भी ऐसा करने से इसे खोने का डर रहता है।  

आधार कार्ड

अब सभी ऑनलाइन फॉर्म (Online form) में आधार से जुड़ी जानकारी मांगी जाती है। पहचान पत्र (ID card) में कई बार सिर्फ आधार या पैन कार्ड का ही विक्ल्प होता है इसलिए फॉर्म भरने जब भी जाए इन्हें साथ लेकर जाएं। या फिर आप अपने आधार नंबर को कहीं सुरक्षित जगह लिख लें या मोबाइल में फोटो खींच लें। इससे जब भी जरूरत पड़े तो आपके पास जानकारी रहेगी और फॉर्म भरते समय कोई दिक्कत नहीं होगी। 

फोटो और जानकारी साथ रखें

आप अपनी नवीनतम फोटो को स्कैन (Photo scan) करा कर अपने मोबाइल में सेव कर ले, जिसका साइज 20 के.बी  से 50 के.बी के बीच में होना चाहिए। 

आप चाहें तो एक एम.एस.वर्ड. की एक फाइल बना लें, जिसमें आप अपनी सारी जानकारी को सही-सही टाइप कर के अपने मेल पर सुरक्षित रख सकते हैं जैसे रोल नंबर,कुल प्राप्त अंक, विद्यालय का नाम आदि। इसे गलती होने की संभावना कम हो जाती है और फॉर्म भरते समय आपके पास भरी जानकारी होत है। यहीं नहीं फॉर्म भरने में बहुत ही कम समय भी लगता है। 

ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए क्या करें–

  • सबसे पहले तो आप को उससे सम्बंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आवेदन फॉर्म खोलने के बाद उसमें मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को भरना होगा।
  • अपनी फोटो को अपलोड करने के बाद फॉर्म सबमिट कीजिए।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करना होता है जो अब आप डेबिट/क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के द्वारा जमा कर सकते हैं।
  • आवेदन शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म को फाइनल सबमिट कीजिए।
  • अब इसका प्रिंट निकाल कर अपने पास रख लीजिए।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.