लॉ से किया है ग्रेजुएशन? जज बनने का मिल रहा है मौका

गुजरात हाईकोर्ट ने हाल ही में एलएलबी पास युवाओं के लिए वैकेंसी हैं। यह वैकेंसी सिविल जज के पदों पर निकाली गई हैं। भारतीयों के लिए आवेदन प्रक्रिया काफी पहले शुरू हो चुकी है लेकिन अभी भी आपके पास यहां अप्लाई करने का मौका है। अगर आपने भी लॉ से ग्रेजुएशन किया है और इन भर्तियों के लिए अप्लाई करने चाहते हैं तो फॉर्म भरने में देरी न करें। इन पदों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 14 अप्रैल 2023 है। आवेदन करने और इससे जुड़ी पूरी जानकारी के लिए लिए इस ऑफिशियल वेबसाइट hc-ojas.gujarat.gov.in. पर जा सकते हैं.
काम की बात
गुजरात हाइकोर्ट की इस वैकेंसी में सिविल जज के कुल 193 पद भरे जाएंगे। अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ में ग्रेजुएशन किया तो आप यहां आवेदन कर सकते हैं। एक बात जो ध्यान देने वाली है कि यहां अप्लाई करने के लिए गुजराती भाषा का ज्ञान होना ज़रूरी है। जिन कैंडिडेट्स ने सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी लेवल पर गुजराती भाषा नहीं पढ़ी है, उन्हें अलग से इस लैंग्वेज का टेस्ट देना होगा। यह टेस्ट भी उसी दिन होगा जिस दिन पहले चरण की परीक्षा यानी प्रिलिमिनेरी एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। आवेदन के लिए उम्र 35 साल है और शुल्क 1000 रुपये देना होगा। सलेक्ट होने पर सैलरी महीने के 77,000 रुपये से लेकर 1,36,000 रुपये तक है।
ज़रूरी तारीखें
प्रिलिमिनेरी एग्जाम 7 मई 2023 को होगा। गुजराती भाषा का भी टेस्ट होगा। अगर आप यह एग्जाम पास कर लेते हैं तो आपको अगले चरण का एग्जाम देना होगा। ये मेन एग्जाम होगी। मेन एग्जाम 2 जुलाई 2023 को होगा। अगर आप इस एग्जाम में सेलेक्ट हो जाते हैं तो आपको वाइवा-वॉयस या ओरल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। ओरल टेस्ट अक्टूबर-नवंबर महीने में आयोजित होगा। इसकी तारीख के बारे में जानकारी कुछ समय में दी जाएगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
