केंद्र सरकार युवाओं को अपने पैरों पर खड़े होने के लिए स्किल डेवलपमेंट जैसी योजना लाने जा रही है। जिससे युवाओं को उनकी प्रतिभा के हिसाब से रोजगार मिल सके। युवाओ को स्किल सीखने के दौरान आर्थिक दिक्कतों का सामना न करने पड़े इसके लिए सरकार युवाओं को प्रति माह 5000 रुपए भी उपलब्ध कराएगी।
फिलहाल सरकार बजट 2024 में प्रस्तावित इनटर्नशिप योजना को इम्प्लीमेंट करने की तैयारी काफी तेजी से कर रही है। सीएनबीसी टीवी-18 के मुताबिक केंद्र सरकार का कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय (MCA) जल्द ही केंद्र सरकार की इंटर्नशिप स्कीम की शुरुआत के लिए गाइडलाइंस जारी करने जा रहा है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है की योजना को अगले हफ्ते कभी भी लांच किया जा सकता है।
बतादें इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को कुछ शर्तों का पालन करना होगा। जैसे कि उम्मीदवार कि उम्र 21 से 24 साल के बीच होनी चाहिय। साथ ही परिवार की सालाना आय 8 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वर्तमान समय में जो उम्मीदवार डिग्री कोर्स कर रहे हैं या नौकरी कर रहे हैं वो इस इनटर्नशिप का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। हालाकि ये उम्मीदवार ऑनलाइन कोर्स या वोकेशनल ट्रेनिंग में शामिल हो सकते हैं। इस प्रोग्राम में स्किल डेवलपमेंट करने के लिए गाइडलाइन में स्पष्ट कहा गया है नौकरी पूरी तरह से स्किल बेस्ड ही होनी चाहिए।
इस प्रोग्राम के फाइनेंशियल स्ट्रक्चर के तहत कंपनियां अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) बजट के जरिये इंटर्न्स की ट्रेनिंग का खर्च उठाएंगी। उम्मीदवारों को प्रतिमह 5000 रुपए मिलेंगे। जिसमें से 4500 रुपए सरकार देगी और 500 रुपए कंपनी के CSR फंड से मिलेंगे। इसके अलावा सरकार हर इंटर्न को 6,000 रुपए का वन टाइम पेमेंट भी करेगी।
इस प्रोग्राम के तहत कॉर्पोरेट न केवल अपने कोर बिजनेस के भीतर बल्कि अपनी सप्लाई चेन और अपने ग्रुप की कंपनियों में भी इंटर्न्स को नौकरी दे सकते हैं। हालांकि, इंटर्नशिप का सर्टिफिकेशन ग्रुप की मेन कंपनी से ही आना चाहिए, ताकि इस प्रोग्राम की विश्वसनीयता और एकरूपता (Uniformity) को बनाए रखा जा सके।