नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHPC) में नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए सुनहरा मौका है। अगर आप भी ITI, डिप्लोमा या ग्रेजुएट की डिग्री रखते हैं, तो आपके लिए यहां काम करने का बढ़िया अवसर है। इसके लिए एनएचपीसी ने अप्रेंटिसशिप के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एनएचपीसी की आधिकारिक वेबसाइट nhpcindia.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
एनएचपीसी के इस भर्ती के जरिए कुल 57 पदों पर भर्तियां की जाने वाली है। इन पदों पर जो भी उम्मीदवार काम करने के इच्छुक हैं, वे 30 अप्रैल तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
भरे जाने वाले पद
फिटर- 2 पद
इलेक्ट्रीशियन- 13 पद
ड्राफ्ट्समैन (सिविल)- 2 पद
सर्वेक्षक- 2 पद
प्लम्बर- 2 पद
COPA (कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग हेल्पर)- 18 पद
डिप्लोमा अप्रेंटिसशिप
सिविल- 5 पद
इलेक्ट्रिकल- 4 पद
जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफ)- 4 पद
ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप
नर्सिंग- 2 पद
होटल मैनेजमेंट-1 पद
फार्मासिस्ट ग्रेजुएट- 2 पद
कुल पदों की संख्या- 57
आयु सीमा
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे।
आवेदन शुल्क
एनएचपीसी के इस अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो उन्हें कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
योग्यता
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट, इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा और ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।