अगर आप इंडियन आर्मी में ऑफिसर बनने की ख्वाहिश रखते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। आर्मी ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक भारतीय सेना में 140वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC-140) के तहत भर्तियां निकली हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। य़हां हम आपको भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स बताने जा रहे हैं…
इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
इन पदों पर नौकरी के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स 9 मई 2024 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर होंगी भर्तियां
भारतीय सेना की ओर से इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 30 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें सिविल के 7 पद, कंप्यूटर साइंस के 7 पद, इलेक्ट्रिकल के 3 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स के 4, मैकेनिकल के 7 और विविध इंजीनियरिंग स्ट्रीम के 2 पद शामिल हैं।
आयु सीमा
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक भारतीय सेना भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 साल होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु सीमा 27 साल निर्धारित की गई है।
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से जरूरी शैक्षिक योग्यता के तौर पर किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री मांगी गई है।
ऐसे होगा चयन
भारतीय सेना भर्ती 2024 के तहत कैंडिडेट्स का सिलेक्शन एसएसबी इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। इसमें कटऑफ प्रतिशत के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा।