एनसीवीटी पाठ्यक्रम पर आधारित व्यवसायों के लिए 13 दिसम्बर से होगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से एनसीवीटी पाठ्यक्रम आधारित व्यवसायों के लिए परीक्षा 13 दिसम्बर 2021 से 17 दिसंबर 2021 तक आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के विशेष सचिव हरिकेश चौरसिया ने बताया कि निदेशक प्रशिक्षण महानिदेशालय, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के निर्देशानुसार प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों तथा सम्बन्धन प्राप्त निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की प्रयोगात्मक तथा प्राविधिक कला विषयों की परीक्षाएं होगी।
उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा, दिसम्बर-2021 (ANNUAL SYSTEM/DUAL SYSTEM OF TRAINNING) की परीक्षायें राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (स्वकेन्द्र) सम्पादित करायी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण महानिदेशालय, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के द्वारा घोषित परीक्षा कार्यक्रमानुसार एन0सी0वी0टी0 पाठ्यक्रम आधारित व्यवसायों हेतु परीक्षा 13 दिसम्बर 2021 से 17 दिसंबर 2021 तक आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा प्रत्येक दिन दो पालियों में परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार जनपदों के राजकीय /निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में संपन्न कराई जाएगी। इन परीक्षाओं को सम्पन्न कराने के लिए प्रत्येक जिले के नोडल प्रधानाचार्य/परीक्षा प्रभारी अपनी देख-रेख में करायेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने 310 विशेषज्ञ चिकित्सकों को दिए नियुक्ति पत्र
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
