सीएम ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत छह हजार युवाओं को दिया गया रोजगार

उत्तर प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार की तरफ से योजनाएं चलाई जा रही है। खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की तरफ से संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से मौजूदा वित्तीय वर्ष में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार से जोड़ने में बड़ी सफलता मिली है। सरकार की प्राथमिकता वाली मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत 376 इकाइयों को 1437.10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई, जिससे छः हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है। पं0 दीन दयाल उपाध्याय खादी विपणन विकास सहायता कार्यक्रम के तहत 22727 कत्तिन/बुनकरों को 121.85 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध गई, वहीं 130 संस्थाओं को भी 358.37 लाख रुपये का भुगतान किया गया है।
यह जानकारी अपर मुख्य सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग डा0 नवनीत सहगल ने दी। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त बोर्ड द्वारा संचालित प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के 6819 नवयुवक/नवयुवतियों को विभिन्न उद्योगों में प्रशिक्षण प्रदान कराते हुए स्वरोजगार उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही खादी एवं ग्रामोद्योग विकास सतत रोजगार प्रोत्साहन नीति के अन्तर्गत नवयुवक/नवयुवतियों को उनके ही गांव-घर में रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाये गये है। ग्रामीण क्षेत्रों में 366 सोलर चर्खा तथा 126 दोना पत्तल मशीन वितरित कर 1110 व्यक्तियों को रोजगार से जोड़ा गया है।
डा0 सहगल ने बताया कि इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के तहत 114 इकाइयों को 173.28 लाख रुपये वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई। इससे 665 अतिक्त रोजगार के अवसर सृजित हुए है। उन्होंने बताया कि माटीकला प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्र के 1520 नवयुवक/युवतियों को माटीकला से संबंधित उद्योगों में प्रशिक्षण प्रदान कराते हुए रोजगार मुहैया कराया गया। माटीकला टूल-किट्स वितरण कार्यक्रम के तहत कुम्हारी कला के जुड़े कारीगरों में 300 पीओपी डाई, 06 दीया मशीन, 31 पेंटिंग मशीन आदि कुल 1734 टूल-किट्स वितरित करते हुए 5202 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
UPPCS 2019: यूपीपीएससी 28 जनवरी से शुरू करेगा पीसीएस के इंटरव्यू
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
