दिल्ली में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, 12,000 पदों पर होगी भर्ती

दिल्ली में अगर आप नौकरी करना चाहते हैं तो फिर आपके लिए सुनहरा मौका आया है। दिल्ली सरकार की तरफ से हजारों की संख्या में भर्ती की प्रक्रिया का रास्ता साफ हो गया है। दिल्ली सरकार के स्कूलों में 12 हजार से अधिक टीजीटी शिक्षकों की भर्ती शुरू होगी। इस संबंध में दिल्त्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) की तरफ से तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। बता दें, शिक्षकों की भर्ती करने के लिए डीएसएसएसबी की तरफ से इस साल जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आयोग की तरफ से इस भर्ती की लिखित परीक्षा 2022 जनवरी में को कराई जाएगी।
डीएसएसएसबी ने उच्च न्यायालय में दायर किया हलफनामा
दिल्ली सरकार के स्कूलों में जल्द से जल्द भर्ती करने के लिए डीएसएसएसबी की तरफ से दिल्ली उच्च न्यायालय में हलफनामा भी दिया गया है। दिल्ली हाईकोर्ट में 12 हजार से अधिक टीजीटी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर डीएसएसएसबी ने बुधवार को हलफनामा दायर किया है। जिसमें डीएसएसएसबी ने भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को लेकर न्यायालय के समक्ष कलैंडर जमा कराया है। इसके अलावा अन्य बातों को बताया है। दिल्ली हाईकोर्ट में बताया गया कि टीजीटी शिक्षकों के 18 विभिन्न वर्गों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरु की जा रही है। भर्ती प्रक्रिया को लेकर जारी कलैंडर में बताया गया है कि डीएसएसएसबी 31 मई 2020 को शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरु करने के बात विज्ञापन जारी किया जाएगा। इन पदों के लिए जून में आवेदन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। यह प्रक्रिया 31 जुलाई तक जारी रहेगी। डीएसएसएसबी की तरफ से यह भी कहा गया है कि 35 जनवरी को आवेदनकर्ताओं की लिखित परीक्षा होगी और 31 मई 2022 को नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
REET 2021: अब 20 जून को होगी परीक्षा, इस वजह से हुई स्थगित
दिल्ली आयोग इन पदों की करेगा भर्ती
डीएसएसएसबी की तरफ से दिल्ली के खाली कई अन्य विभागों में भी नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इनमें दिल्ली सरकार के प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा निदेशालय, समाज कल्याण निदेशालय, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम, दिल्ली फायर सर्विस, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, फोरेंसिक साइंस लेबोट्ररी, लेबर विभाग एवं दिल्ली जल बोर्ड में खाली पड़े हुए पदों की भर्ती की जाएगी। डीएसएसएसबी की तरफ से कहा गया है कि हलफनामा एक अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए पेश किया गया है। सामाजिक संस्था सोशल ज्यूरिस्ट की तरफ से उच्च न्यायलय में अवमानना याचिका दायर की गई थी। संस्था की तरफ से सवाल उठाए गए थे और कहा गया था कि आयोग की तरफ से मार्च 2020 में विभिन्न वर्गों में शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरु की गई। लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी अभी तक खाली पड़े हुए शिक्षकों के पदों पर भर्ती नहीं शुरू की है। डीएसएसएसबी ने हाईकोर्ट में बताया कि कोविड-19 के कारण भर्ती प्रक्रिया को बीच में ही रोकना पड़ा था।
PGCIL Recruitment 2021 : गेट में निकली भर्ती, जानें कितने निकले पद
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
