दिल्ली में पढ़ाने का सुनहरा मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती

अगर आप दिल्ली में नौकरी करना चाहते हैं, तो फिर आपके लिए राष्ट्रीय राष्ट्रीय राजधानी में बेहतरीन मौका आया है। दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने दिल्ली में प्राइमरी और नर्सरी टीचर्स के पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। शिक्षकों की भर्ती के लिए निकाले गए पदों की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू होगी जो कि 15 अक्टूबर 2019 तक चलेगी। अगर आप आवेदन करना चाहते हैं, तो फिर आप डीएसएससी की ऑफिशल वेबसाइट या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: एलआईसी में निकले सैकड़ों पद, 50 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी

दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस शिक्षकों के साथ ही जूनियर इंजिनियरों के 204 पदों पर भर्ती करेगा। ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट टीचर प्राइमरी के कुल 637 और असिस्टेंट टीचर नर्सरी के 141 पदों को इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। 15 अक्टूबर आवेदन की अंतिम तारीख और इसके बाद लिंक को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा। इन पदों के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा के एक हफ्ते पहले ही उपलब्ध होंगे।
यह भी पढ़ें: डीआरडीओ में साइंटिस्ट बनने बेहतरीन मौका, इतने पदों पर निकली भर्ती
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
