दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की ओर से लाइब्रेरियन पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइटdsssbonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 9 जनवरी से शुरू होगी तथा 7 फरवरी को समाप्त होगी।
पद
लाइब्रेरियन
नंबर ऑफ पोस्ट
07
वैकेंसी डिटेल्स
डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन कोर्ट: 6 पद
डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन कोर्ट (फैमिली कोर्ट): 1 पद
एज लिमिट
न्यूनतम:18 साल
अधिकतम: 37 साल
रिजर्व कैटेगरी को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
फीस
जनरल, ओबीसी: 100 रुपए
एससी, एसटी, सभी वर्ग की महिला: नि:शुल्क
सैलरी
पे लेवल 6 के अनुसार 35,400 – 1,12,400 रुपए प्रतिमाह
सिलेक्शन प्रोसेस
रिटन एग्जाम के बेसिस पर
एग्जाम पैटर्न
एग्जाम में ऑब्जेक्टिव/एमसीक्यू टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे।
प्रश्नों की कुल संख्या 200 होगी।
हर सवाल के लिए 1 अंक तय किया गया है।
उम्मीदवारों को 120 मिनट यानी 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
प्रश्न पत्र में जनरल एप्टीट्यूड से 50 प्रश्न, जनरल नॉलेज से 50 प्रश्न, अंग्रेजी भाषा से 50 प्रश्न और लाइब्रेरी साइंस विषय से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
1.ऑफिशियलवेबसाइटdsssbonline.gov.inपर जाएं।
2. होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
3. रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें।
4. फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
5. इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।