उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती की प्रक्रिया में तेजी आ गई है। परीक्षा नियामक प्राधिकरण की तरफ से रिजल्ट (UP Assistant Teacher Result) जारी होने के बाद अब बेसिक शिक्षा परिषद ने तैयारी शुरू कर दी गई है। बेसिक शिक्षा परिषद 69 हजार शिक्षकों की विज्ञप्ति जारी करेगा। इस विज्ञप्ति के बाद ही आवेदन मांगे जाएंगे और उसके बाद ही गुणांक के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी फिर बाद में जिलों में बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से काउंसिलिंग कराई जाएगी।
ऐसे निर्धारित हुआ शेड्यूल
बेसिक शिक्षा परिषद ने अब शिक्षक भर्ती की कमान संभाल ली है। परीक्षा नियामक प्राधिकरण की तरफ से रिजल्ट जारी किए जाने और अंकपत्र जारी किए जाने के बाद स्थिति पूरी स्पष्ट हो गई है। अब परिषद की तरफ से भर्ती को लेकर तैयारी चल रही है। 17 मई को इस भर्ती को लेकर विज्ञप्ति जारी की जाएगी। इसके बाद 18 मई से शिक्षकों के भर्ती के लिए आवेदन मांगे जाएंगे। 69000 सहायक शिक्षक भर्ती (69000 Assistant Teachers) की आवेदन प्रक्रिया 18 मई से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 मई को दोपहर के बाद से शुरू होगी और 26 मई तक चलेगी। आवेदन के बाद परिषद की तरफ से जांच और मेरिट जारी करने की कार्रवाई 27 से 31 मई के बीच में की जाएगी। इसके बाद जिलों में काउंसिलिंग की प्रक्रिया 3 जून से शुरू होगी और 6 जून तक होगी। बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की अंतिम तारीख 6 जून तक रखी गई है।
इन डॉक्यूमेंट्स को देना होगा अनिवार्य
1. शिक्षक भर्ती का आवेदन पत्र
2. ई-आवेदन पत्र जो सम्बन्धित जिले हेतु भरा गया है।
3. रजिस्ट्रेशन
4. बैंक ड्राफ्ट (सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद) के नाम से सामान्य /ओबीसी को 500 रुपये, अनुसूचित जाति /जनजाति को 200 रुपये, विकलांग निशुल्क ड्राफ्ट के पीछे नाम, पिता का नाम, श्रेणी, रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर अवश्य से अंकित करें।)
5. समस्त शैक्षिक/ प्रशिक्षण सम्बन्धी मूल अभिलेख /जाति /निवास /विशेष आरक्षण सम्बन्धी प्रमाण पत्रों की दिनांक सहित स्वप्रमाणित छायाप्रति जिससे ई-आवेदन में दर्ज सूचनाओं की पुष्टि की जा सकें (समस्त अभिलेख 20-08-19 के पूर्व अनिवार्य)
1. हाईस्कूल अंकपत्र व प्रमाण पत्र
2. इंटरमीडिएट अंकपत्र व प्रमाण पत्र
3. स्नातक के समस्त अंकपत्र (वर्षवार) व प्रमाण पत्र/ डिग्री/ प्रोविजनल डिग्री
4. बीटीसी /वि बीटीसी /डीएड (विशेष शिक्षा)/ बी.एल.एड, राष्ट्रीय अध्यापक परिषद द्वारा मान्य प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा अंक पत्र व प्रमाण पत्र।
5. टीईटी /सीटीईटी प्रमाण पत्र
6. जाति प्रमाण पत्र (पिता के नाम का)
7. निवास प्रमाण पत्र (उत्तर प्रदेश में कम से कम 5 वर्ष निवास कर रहे हो।)
8. विशेष आरक्षण प्रमाण पत्र
9. 04 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो।
10. पहचान पत्र की छायाप्रति।
11. 100 रुपये के नाम जूडियसल स्टाम्प पर फोटोयुक्त शपथ पत्र
12. एक मात्र जीवित पति या पत्नी होने का शपथपत्र
13. बैक ड्राफ्ट की छायाप्रति।
14. एनसीटीई अप्रूव लेटर की मांग अब कई जिलों में की जा रही है, तो आपको इस लेटर को भी साथ में रखना होगा।
काउंसलिंग के समय अभ्यर्थियों को इन सभी कागजों की दो-दो पत्रावलियों को तैयार करना होगा।
इतने अभ्यर्थी हुए हैं परीक्षा में सफल
69 हजार सहायक अध्यापक की लिखित परीक्षा में कुल 1 लाख 46 हजार 60 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस बार सामान्य वग के अभ्यर्थियों के लिए पॉसिंग मार्क परीक्षा में 65 प्रतिशत (150 में से 97 अंक) रखा गया है। इस बार कटऑफ के आधार पर सामान्य वर्ग के 36,614 अभ्यर्थी पास हुए है। इसके अलावा पिछड़ा वर्ग (OBC) और अनुसूचित जाति (SC) और जनजाति (ST) के अभ्यर्थियों के लिए 60 प्रतिशत (150 में से 90 अंक) कटऑफ रखा गया है। इस आधार पर इस भर्ती में अनुसूचित जाति (SC) के 24308, अनुसूचित जनजाति (ST) के 270 और अन्य पिछड़ा वर्ग के 86,868 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। सबसे खास बात यह है कि इस बार परिषदीय विद्यालयों की भर्ती में बीएड (B.ED) अभ्यर्थियों को भी मौका दिया गया था। बीएड (B.ED) अभ्यर्थियों को मौका मिलने की वजह से इस बार परिणाम की सूरत ही बदल गईहै। 69 हजार सहायक अध्यापक (69000 Assistant Teachers) भर्ती में बीएड (B.ED) से 97 हजार (66 फीसदी) से अधिक दावेदार सफल हुए हैं, वहीं डीएलएड से मात्र 38 हजार (26 फीसदी) अभ्यर्थियों को ही सफलता मिली है।