एग्रीकल्चर से करिए एमबीए, कोर्स पूरा होने के बाद मिलेगा अच्छी सैलरी का पैकेज

अगर आप एमबीए की पढ़ाई करने की सोच रहे हैं तो आपके पास एग्रीकल्चर से एमबीए करने का मौका है। ग्रामीण युवाओं को कृषि क्षेत्र में बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है, जबकि बीते कुछ वर्षों में कृषि क्षेत्र में तेजी से निवेश और निर्यात बढ़ा है, जिससे प्रोफेशनल्स की मांग और भी तेजी से बढ़ गई है। ग्रीकल्चर सेक्टर में प्रोफेशनल्स की ज्यादा मांग और जरूरत को देखते हुए निजी सेक्टर में नौकरी के शानदार अवसर तो हैं ही सरकारी क्षेत्र में भी मोटे पैकेज वाली नौकरी हासिल की जा सकती है। खास बात यह है कि एग्रीकल्चर से एमबीए करने के लिए किसी भी स्ट्रीम से बैचलर डिग्री वालों को पात्रता दी गई है। साल 2023-24 में देश का कृषि निर्यात अप्रैल से फरवरी के दौरान 43 अरब डॉलर से अधिक रहा है और अभी यह बढ़ रहा है।

घर से एमबीए की पढ़ाई करने का मौका 

सेंट्रल यूनिवर्सिटी इग्नू (IGNOU) के पीआरओ राजेश शर्मा के अनुसार इग्नू का कृषि विद्यालय अब मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (कृषि व्यवसाय प्रबंधन) यानी Master of Business Administration(Agribusiness Management) शुरू कर रहा है। इसका उद्देश्य कृषि व्यवसाय और किसान अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए स्किल्ड प्रोफेशनल्स को तैयार करना है। इग्नू का यह ओपन एंड डिस्टेंस मोड (ODL) के जरिए देश में उपलब्ध कराया जा रहा अपनी तरह का पहला कोर्स है।

कोर्स अवधि, फीस और प्रवेश योग्यता 

  • कोर्स कराने वाला संस्थान – इग्नू (INDIRA GANDHI NATIONAL OPEN UNIVERSITY) 
  • कोर्स- मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (कृषि व्यवसाय प्रबंधन) MBAABM : Master of Business Administration(Agribusiness Management)
  • कोर्स अवधि – एमबीए एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट कोर्स की अवधि 2 साल है. स्टूडेंट अधिकतम 4 साल में इस कोर्स को पूरा कर सकते हैं. 
  • प्रवेश योग्यता- आर्ट, कॉमर्स या किसी भी स्ट्रीम के 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट युवा इस कोर्स के लिए योग्य हैं. 
  • कोर्स फीस- एमबीए एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट कोर्स (MBAABM) की पहले दूसरे और चौथे समेस्टर की फीस 15,500 रुपये है.  तीसरे सेमेस्टर के लिए फीस 17,500 रुपये है. इसके अलावा रजिस्ट्रेशन और डेवलपमेंट फीस अलग से देनी होगी.

इसके अलावा कई यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर एग्री बिजनेस, एग्रीकल्चर क्रॉप मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट जैसे कोर्स संचालित कर रही हैं. उनमें भी प्रवेश लिया जा सकता है।  

एडमिशन कैसे मिलेगा 

  • आवेदक इग्नू के ओडीएल कोर्स के लिए ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर जाना होगा।
  • आवेदक को रजिस्ट्रेशन करना होगा और मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी और पाठ्यक्रम को चुनना होगा।
  • आवेदन जमा करने से पहले निर्देशों को पढ़ना जरूरी है। 

पढ़ाई के बाद रोजगार के अवसर

इग्नू के MBA Agribusiness Management कोर्स के जरिए कृषि, खाद्य, ग्रामीण और इससे जुड़े क्षेत्रों में प्रोफेशनल्स को नौकरी के खूब अवसर हैं। वह एग्रीकल्चर बिजनेस चेन में काम कर सकते हैं। किसानों, बिचौलियों और व्यापारियों के बीच स्टार्टअप और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए भी प्रोफेशनल्स की मांग रहती है। जबकि, गैर सरकारी संगठनों, सहकारी समितियों, एफपीओ, एसएचजी, कॉर्पोरेट संस्थाओं और वित्तीय और मार्केटिंग संस्थाओं में भी एग्रीकल्चर प्रोफेशनल्स की खूब मांग हैं। 

  1. बिजनेस और सरकारी नौकरी- एमबीए एग्री बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के बाद युवा खुद का कारोबार शुरू कर सकते हैं। निजी क्षेत्र की मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी कर सकते हैं और सरकारी विभागों में अधिकारी बनने का मौका भी रहता है। इस सेक्टर की पढ़ाई के बाद युवा सीधे किसानों से जुड़कर कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग जैसे काम कर सकते हैं। कृषि उपज और उत्पादों की खरीद-बिक्री को लेकर व्यापारी और बिचौलिए और किसान के बीच पुल की तरह काम करके अपना बिजनेस खड़ा कर सकते हैं। 
  2. MNC – एग्रीकल्चर इनपुट और आउटपुट से जुड़ी कंपनियों में टेक्नीशियन, क्रॉप मैनेजर, एक्सपोर्ट मैनेजर, क्वालिटी कंट्रोल सेक्शन में बड़े पदों पर नौकरी कर सकते हैं.  इसके अलावा मार्केट रिसर्चर समेत तरह के पदों और विभागों में निजी और सरकार के कृषि मंत्रालय और विभागों में नौकरी कर सकते हैं। 
  3. एग्री बिजनेस मैनेजमेंट से जुड़ा कोर्स करने वाले युवाओं के लिए फूड प्रोसेसिंग, रिटेल, वेयर हाउसिंग, बैंकिंग, इंश्योरेंस, फर्टिलाइजर और पेस्टीसाइड कंपनियों में नौकरी के बढ़िया अवसर होते हैं। इसके अलावा एग्रीकल्चर रिलेटेड इंडस्ट्रीज में कंसल्टेंसी और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस में भी जॉब कर सकते हैं। 

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.