RRB NTPC 2022: भारतीय रेलवे की तरफ से अगले चरण की परीक्षा इस दिन से होगी आयोजित

भारतीय रेलवे में नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के 35,277 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई पहले चरण की लिखित परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। रेलवे के अलग-अलग RRB बोर्ड्स ने इस परीक्षा के परिणाम को 14 और 15 जनवरी 2022 के बीच में जारी किया है। अभ्यर्थी अपने RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। हालांकि अभ्यर्थियों की तरफ से लगातार सवाल उठाएं जा रहे हैं। इसके बाद भी अगले चरण में होने वाली परीक्षा को लेकर तैयारी कर ली गई है।
रेलवे भर्ती बोर्ड्स की तरफ से इस भर्ती के लिए परीक्षा 7 फेज में आयोजित की थी। इस परीक्षा का आखिरी फेज 31 जुलाई को समाप्त हुआ था। अब इस फेज में पास होने वाले अभ्यर्थियों को अगले चरण में भाग लेना होगा। NTPC की तरफ से होने वाली CBT 1 में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इसके CBT 2 में हिस्सा लेना होगा, जो की 14 फरवरी 2022 से 18 फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा। अगर आपने भी इस परीक्षा में हिस्सा लिया है और अब NTPC भर्ती के CBT 2 की तैयारी कर रहे हैं तो चंद दिनों में ही तैयारी पूरी कर लीजिए। अब जल्द ही परीक्षा होने वाली है।
जाने कब तक जारी होंगे एडमिट कार्ड
रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से आयोजित की जाने वाली NTPC भर्ती के CBT 2 का आयोजन 14 फरवरी 2022 से 18 फरवरी के बीच किया जाना तय है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने NTPC भर्ती के CBT 1 में सफलता हासिल की है, उन सभी को CBT 2 में भी हिस्सा लेना होगा। इस परीक्षा को लेकर यह उम्मीद भी जताई जा रही है की RRB अभ्यर्थियों के परीक्षा के शहर तथा तारीख की जानकारी परीक्षा से 10 दिनों पहले ही होगी। अभ्यर्थियों को मूल एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले ही जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को इस परीक्षा से संबंधित सूचनाओं के लिए आधिकारिक वेबसाइट को बराबर देखते रहना चाहिए।
जानिए क्या होगा एग्जाम पैटर्न
रेलवे की तरफ से होने NTPC भर्ती की परीक्षा के दूसरे चरण की परीक्षा पहले चरण की परीक्षा से अलग होगी। इस परीक्षा में पहला चरण पास करके आने वाले ही बैठेंगे। ऐसे में यह परीक्षा काफी टप होने की उम्मीद है। दूसरे चरण की परीक्षा में अभ्यर्थियों को पे लेवल के हिसाब से अलग अलग परीक्षा में हिस्सा लेना होगा। इस परीक्षा में 2, 3, 4, 5, और 6 पे लेवल वाले अभ्यर्थियों के लिए पे लेवल के हिसाब से अलग अलग परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। इसमें पे लेवल के हिसाब से प्रश्नों का डिफिकल्टी लेवल भी पूरी तरह से अलग ही होगा। इस परीक्षा में CBT 2 में अभ्यर्थियों से जनरल अवेयरनेस के 50 प्रश्न, मैथ्स के 35 प्रश्न और रिजनिंग के 35 प्रश्न पूछे जाएंगे। इन प्रश्नों को हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में होने वाली नेगेटिव मार्किंग का भी ध्यान रखना होगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
