CTET Answer Key 2024: CBSC ने CTET का Answer-Key किया जारी, परीक्षार्थी ctet.nic.in पर करें चेक

CBSC ने CTET दिसंबर 2024 सत्र की परीक्षा की Answer-Key जारी कर दी है। CTET परीक्षा देश भर में 14 व 15 दिसंबर, 2024 को आयोजित की गई थी। CTET के पेपर-1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर-2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। CBSC द्वारा CTET की परीक्षा साल में 2 बार आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदयविद्यालय और आर्मी स्कूल में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षार्थी आधिकारिकवेबसाइटctet.nic.in पर जाकर CTET पेपर-1 और पेपर-2 की Answer-Key चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। Answer-Key के साथ अभ्यर्थियों की स्कैन की हुई OMR शीट भी जारी की गई है जिससे वे अपने उत्तरों का मिलान कर सकें।

CBSC ने कहा,

अगर किसी भी अभ्यर्थी को किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो वह उसे ऑनलाइन मोड से 1 जनवरी से 5 जनवरी 2025 तक दर्ज करा सकता है। इसके लिए प्रति प्रश्न 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। अगर आपत्ति सही पाई जाती है तो 1000 रुपये की राशि वापस लौटा दी जाएगी। जिस अकाउंट से ऑब्जेक्शन फीस का भुगतान किया गया होगा, उसी में रिफंड आएगा।

CTET 2024 दिसंबर सत्र Answer-Key ऐसे करें चेक

1. CBSC की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.inपर जाएं।

2. होम पेज पर दिख रहे लिंक CTET Answer Key 2024 के लिंक पर क्लिक करें।

3. अब जरूरी हो तो लॉगइन डिटेल्स भरकर सब्मिट करें और अपनी Answer Key चेक करें।

4. भविष्य की जरूरत के लिए Answer की हार्डकॉपी भी सेव करके रख लें।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.