सीएम योगी ने यूपीपीएससी और यूपीएसएसएससी से चयनित अभ्यर्थियों को दिए नियुक्ति पत्र

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2020 व ए.आर.ओ. परीक्षा-2016 में चयनित हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सबसे पहले तो मैं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा चयनित अधिकारियों के नियुक्ति पत्र वितरण के इस कार्यक्रम में नवचयनित सभी अधिकारियों को बधाई देता हूं।
सरकार की तरफ से पारदर्शिता के साथ में भर्ती किए जाने की वजह से आप आज सेवा से जुड़ने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नियुक्ति पत्र प्राप्त होने के साथ आपको उत्तर प्रदेश सरकार में सेवा से जुड़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर मैं आप सबको चयन के लिए एक बार फिर से बधाई व शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि जब तक अच्छे लोगों का चयन नहीं हुआ, तब तक सुशासन का लक्ष्य नहीं प्राप्त किया जा सकता है। सुशासन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हमारी सरकार की तरफ से प्रयास किया गया। बेहतर प्रशिक्षण से लेकर भर्ती में पारदर्शिता भी लाई गई।
तीन दिसंबर से नवचयनित प्रवक्ता और अध्यापक कर सकेंगे पदस्थापन के लिए आवेदन
उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि पिछले 05 वर्ष के दौरान हम लोगों ने इस पूरी प्रक्रिया में आमूलचूल परिवर्तन किए हैं। हम लोगों ने विभिन्न प्रकार की नियुक्तियों से जुड़ी हुईं प्रक्रियाओं को पारदर्शी व ईमानदारी के साथ आगे बढ़ाया है। सीएम योगी ने कहा कि प्रसन्नता का विषय है कि पिछले 05 वर्षों में सरकार ने अपने पुरुषार्थ व परिश्रम से दुनिया में प्रदेश की धारणा को बदला है। सुशासन के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु केवल सरकार बदलने से कार्य नहीं चलता, बल्कि पूरी प्रशासनिक मशीनरी में अच्छे लोग जरूरी हैं।
एनसीवीटी पाठ्यक्रम पर आधारित व्यवसायों के लिए 13 दिसम्बर से होगी परीक्षा
प्रदेश में पहले योग्यता का अनादर होता था, योग्य लोगों से भी नियुक्ति के नाम पर रुपया लिया जाता था। हमें इसके लिए बहुत सख्ती के साथ कदम उठाने पड़े। लेकिन 25 करोड़ की जनता के लिए हमने उनके हित में कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि नियुक्ति पत्र वितरण में मेरी इसलिए भी रुचि हुई क्योंकि यह वही टीम है जो उत्तर प्रदेश को देश के हर क्षेत्र में नंबर-एक राज्य बनाने में योगदान दे सकती है। नवचयनित अभ्यर्थी इस व्यवस्था की रीढ़ हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
