अगर आप देश के बड़े कारखानों और संस्थानों में सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका आया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (Assistant Sub Inspector) के कुल 519 पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो फिर आपके लिए सीआईएसएफ की भर्ती का एक अच्छा मौका हो सकता है। इन पदों के लिए आवेदन करने की निम्नतम योग्यता ग्रेजुएट है। इन पदों के लिए सिर्फ 15 दिसंबर 2018 तक आवेदन किया जा सकता है। उम्मीदवारों का चयन लिखित, शारीरिक और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
पदों के लिए यह हो योग्यता
पद का नाम- असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI)
पदों की संख्या- कुल 519 पद
योग्यता- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य है।
उम्र सीमा- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र अधिकतम 35 साल होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
– आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार CISF की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– उसके बाद वेबसाइट पर दिए गए recruitment के ऑप्शन पर क्लिक करें।
– अब असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के नोटिफिकेशन पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें।
– अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरकर अपने जोन के डीईआईजी को भेजे दे। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी डीआईजी (NZ-1), न्यू दिल्ली, डीआईजी (साउथ जोन) चेन्नई, डीआईजी (वेस्ट जोन-1) मुम्बई, डीआईजी (ईस्ट जोन) पटना, डीआईजी (साउथ ईस्ट जोन) कोलकाता को भेज सकते हैं।
परीक्षा की तारीख
लिखित परीक्षा तिथि- 24 फरवरी 2019
लिखित परीक्षा रिजल्ट तिथि – 18 मार्च 2019
शारीरिक परीक्षा तिथि- 04 अप्रैल 2019
मेडिकल परीक्षा तिथि – 6 मई 2019