केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई में अलग अलग एडमिनिस्ट्रेटिव पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तारीखें जारी कर दी हैं। भर्ती अभियान का लक्ष्य अगस्त 2024 में ऑफलाइन (ओएमआर शीट बेस्ड) मोड परीक्षा के माध्यम से सहायक सचिव और अलग अलग अन्य एडमिनिस्ट्रेटिव पदों (समूह ए, बी और सी) के कई पदों को भरना है। सीबीएसई ने भर्ती परीक्षाओं के लिए डिटेल एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है।
नोटिस में कहा गया है कि डिजाइन और मल्टीमीडिया और मास कम्युनिकेशन में असिस्टेंट सचिव (ट्रेनिंग) के पदों के लिए कम संख्या में आवेदन आने के कारण इन दोनों सब्जेक्ट के लिए भर्ती प्रक्रिया रद्द कर दी गई है। इसमें यह भी कहा गया है कि इन आवेदनों के लिए उम्मीदवारों द्वारा भुगतान किया गया कोई भी फीस उन बैंक खातों में वापस कर दिया जाएगा जहां से उन्हें मूल रूप से भुगतान किया गया था।
एग्जाम शेड्यूल का नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://www.cbse.gov.in/cbsenew/documents/Public_Notice_Schedule_Recruit… है।